Hindi

मां बनने के बाद बीवी को गिफ्ट करें,यामी गौतम सी 8 गोल्ड ज्वेलरी

Hindi

मां बनी यामी गौतम

यामी गौतम 10 मई को एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदविद् रखा गया है। हम इस मौके पर उनके कुछ गोल्ड ज्वेलरी डिजाइन यहां दिखाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

चंद्रकार ईयरिंग्स

यामी गौतम चंद्रकार ईयरिंग्स पहनी हैं। जिसमें दो लड़ी लगाकर बालों में लगाया गया है। आप इस तरह की ईयरिंग्स अपने पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं। सूट और साड़ी पर यह काफी जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल ईयरिंग्स डिजाइन

यह ट्रेडिशनल ईयरिंग्स डिजाइन साड़ी के साथ-साथ सूट पर भी सुंदर लगता है। आप इसे डेली यूज के पर्पस से भी ले सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ईयरिंग्स विद नेकलेस

झुमका वाली ये ईयरिंग्स डिजाइन काफी सुंदर और हैवी लुक क्रिएट करता है। यामी ने इस ईयरिंग्स के साथ लॉन्ग लड़ी जोड़ा है। इसके साथ मोती के आकार के बने गोल्ड हार पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लड़ी गोल्ड टॉप ईयरिंग्स

यामी के इस ईयरिंग्स पर दिल आ गया ना। लॉन्ग लड़ी के साथ टॉप को जोड़ा गया है। वेस्टर्न ड्रेस पर अदाकारा ने इसे जोड़कर यूनिक लुक क्रिएट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड शेप ईयरिंग्स डिजाइन

छोटे से टॉप के साथ नीचे राउंड शेप डिजाइन जोड़ा गया है और नीचे छोटे-छोटे लटकन लगाए गए हैं। पुराने डिजाइन की यह ईयरिंग्स आज भी महिलाएं  बड़े चाव से पहनती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड नथ

पहाड़ी नथ काफी हैवी होता है। इसका यूनिक डिजाइन हर महिला को पसंद आता है। आप भी अपनी पत्नी को पहाड़ी नथ जरूर गिफ्ट करें।

Image credits: Instagram

35+ में चुनें Yami Gautam सी 10 साड़ी-सूट, मोहल्ले में छाएंगी सिर्फ आप

तपती गर्मी से राहत देंगे 8 Pakistani Salwar Suit, 1K में बन जाएगी बात

तन से जोड़ें शेफाली शाह की तरह 8 कॉटन साड़ी, गर्मी के सितम जाएं भूल

दिल्ली-NCR के पारा को है देना मात,तो पहनें ये 9 बजट फ्रेंडली कुर्तियां