Hindi

कटरीना जैसी दिखेंगी लंबी, शादी-पार्टी में ट्राई करें 10 पाकिस्तानी सूट

Hindi

कॉर्डेड वर्क सलवार सूट

कॉर्डेड वर्क डिजाइनर सूट काफी ट्रेंड में है। कढ़ाई वाला ये शानदार पाकिस्तानी आपको हर फंक्शन में बहुत ही बेहतरीन लुक देगा। इसमें आपको दुपट्टे की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क फॉक्स जॉर्जेट सूट

फॉक्स जॉर्जेट से बना यह पाकिस्तानी सूट आपको बहुत ही शानदार और भी कलर ऑप्शन में मिल जाएगा। जिसे आप अपने हिसाब से चुन सकती हैं। इसके दुपट्टे पर आपको बहुत ही शानदार वर्क मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी अनारकली सलवार सूट

इस तरह के अनारकली सलवार सूट देखने में बहुत ही शानदार लगते हैं। इसमें आप मल्टी कलर शेड में कई डिजाइन चुन सकती हैं। इसे प्लाजो या स्कर्ट के साथ आप पेयर कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एंकल लेंग्थ पैंट और लॉन्ग सूट कॉम्बो

इस तरह का कॉम्बिनेशन वाला सूट मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। लंबी दिखने के लिए पजामे के स्टाइल पर ध्यान देने की जरूरत होती है। इसे एंकल लेंग्थ पैंट या फिर प्लाजों के साथ पियर करे।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी गरारा सूट

अगर शॉर्ट पैटर्न वाले सूट पहनने की शौकीन हैं तो पाकिस्तानी गरारा सूट आजमा सकती हैं। आइवरी कलर्स आजकल खूब ट्रेंड में हैं आप भी इसे वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड लाइट सलवार सूट

अगर आप लाइट कलर पहनने की शौक रखती हैं तो आप इस स्ट्रेट लुक में कढ़ाई प्रिंटेड कुर्ता पैंट और दुपट्टा सेट को अपने लिए चुन सकती हैं। यह आपको एथनिक लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी वर्क सलवार सूट

आप आने वाले त्योहारों से लेकर पार्टी में भी आराम से जरदोजी वर्क सलवार सूट कैरी कर सकती हैं। इसमें होने वाला जरदोजी वर्क देखने में बहुत ही शानदार और रॉयल लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क हैवी पाकिस्तानी सूट

इस तरह के लॉन्ग सूट को पहनने से आपकी हाइट अच्छी दिखती है। वहीं, इन दिनों लॉन्ग सूट का चलन काफी ज्यादा बढ़ा है। इससे आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

आर्ट वर्क पाकिस्तानी सूट

कुछ अलग और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप आर्ट वर्क को चुन सकती हैं। आजकल मार्केट में कई अलग-अलग तरह के आर्ट वर्क पाकिस्तानी सूट आ रहे हैं जो कि कमाल लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क पाकिस्तानी सूट

अच्छे फैब्रिक से बने होने के कारण पाकिस्तानी सूट जल्दी खराब नहीं होते हैं। थ्रेड वर्क सूट सेट देखने में काफी शानदार लगते हैं, जिसे लड़कियां काफी पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram

अंधेरे कमरे में भी खूब खिलेंगे, जल्दी से घर लाएं 7 लो-लाइट Plants

सलवार कमीज में सखियों को है जलाना, तो आप भी रीक्रिएट करें 10 डिजाइन

पिया का जिया होगा बेचैन, जब सरगुन मेहता सी 10 साड़ी करेंगी रिक्रिएट

साल 2023 में नारी की पहली पसंद बना चिकनकारी सूट से लेकर साड़ी