Hindi

सलवार कमीज में सखियों को है जलाना, तो आप भी रीक्रिएट करें 10 डिजाइन

Hindi

अनारकली का फैशन

अनारकली सूट का फैशन कभी भी खत्म नहीं होता है। इन्हें अपने कलेक्शन में आप नए-नए एक्सपेरिमेंट वाले डिजाइन के साथ शामिल कर सकती हैं। फिलहाल घेरदार अनारकली सबसे ज्यादा पसंद हो रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैट फिट लॉन्ग सूट

मार्केट में आपको इसके काफी सारे लेटेस्ट डिजाइन और कलर मिल जाएंगे। स्ट्रैट फिट लॉन्ग सूट एवरग्रीन हैं इसके साथ आप चुन्नी थोड़ी हैवी ही रखें। ऐसे सूट आपको 5000 तक में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल जरी वर्क सूट

इस साल जरी वर्क सलवार सूट को भी काफी पसंद किया जा रहा है। आप भी इस तरह के डिजाइन को अपनी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इसे स्टाइल करने के बाद ज्वेलरी वियर करना जरूरी नहीं है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट स्लिट सूट और स्कर्ट

फ्रंट स्लिट सूट में आपको लुक स्टाइलिश के साथ-साथ काफी क्लासी लगेगा। मार्केट में आपको इसके कई सारे डिजाइन और कलेक्शन मिल जाएंगे। जिसे आप हैवी स्कर्ट के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन सूट फ्लोरलेंथ डिजाइन

आजकल इस तरह के कलर और डिजाइन शादी सीजन में काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं इस खूबसूरत प्लेन सूट को आप फैब्रिक खरीद कर अपने बॉडी टाइप के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी स्टाइल लॉन्ग सूट

फ्लोर लेंथ सलवार सूट में आपको अनारकली की तरह कुर्ती मिलेगी। जिसमें आप फ्रंट कट या साइड कट में कुर्ती डिजाइन ले सकती है। ऐसे डिजाइन सबसे ज्यादा फेस्टिव सीजन में पसंद आते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क ब्रॉकेट सूट

मार्केट में जब आप हैवी वर्क ब्रॉकेट सूट लेने के लिए जाएंगे तो आपको डिजाइन के भी अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंग। इसमें शॉर्ट कुर्ती के साथ सूट और लॉन्ग दोनों तरह के साथ सूट मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

नायरा कट सूट

मार्केट में इस तरह के कट वर्क वाले सूट डिजाइन 500 से 3000 रुपये में मिल रहे हैं। आजकल नायरा कट सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। ये पहनने में स्टाइलिश लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा-गरारा स्टाइल सूट

आप शरारा-गरारा स्टाइल सूट को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। आप इस तरह के सूट को किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन में वियर कर सकती हैं और लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल अंगरखा डिजाइन सूट

अंगरखा डिजाइन एवरग्रीन फैशनरहता है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसे वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image Credits: instagram