यह ब्लैक एंड रेड साड़ी गाउन कयामत है। यह एक कस्टमाइज्ड पैठनी साड़ी गाउन है, जिस पर इन्ट्रिकेट जरदोजी वर्क किया गया है। श्रद्धा के इस साड़ी गाउन को भी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
बनारसी गाउन मल्टी कलर की वजह से बेहद खूबसूरत दिख रहा है। गाउन एक अपसाइलकल्ड ड्रेस है, जिसे ब्रोकेड स्क्रैप से बनाया गया है। यह गाउन कॉर्सेट लुक वाला है, जिसके नीचे फ्लेयर हैं।
यह एक हैंडक्राफ्टेड गाउन है, जो 65 साल पुरानी बनारसी पटोला साड़ी से बना है। साड़ी पर सिल्वर थ्रेड और गोल्ड इलेक्ट्रोप्लेटिंग है। इसे सीक्विन शीट होलोग्राफिक बस्टियर संग पेयर किया है।
अगर रेड ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी को नया लुक देना चाहती हैं तो ये ब्रॉड शोल्डर बेल्ट गाउन कमाल की चॉइस है।इसके साथ हैवी नेकलेस और हेयर एक्सेसरीज पेयर कर लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं।
रॉयल ब्लू कलर में ये बनारसी गाउन एकदम पार्टी वाइब दे रहा है। इसमें सिंगल स्ट्रैप के साथ थाई हाई स्लिट डिटेलिंग दी गई है। इसे आप बन हेयर स्टाइल संग पहनकर स्टनिंग लग सकती हैं।
जान्हवी के इस ऑफ शोल्डर ब्लैक एंड गोल्डन गाउन के साथ दुपट्टा भी है। इस पर हैंडक्राफ्टेड सिल्वर एम्ब्रॉएडरी है, जिसे जान्हवी ने टिशू ब्रोकेड ड्रेप के साथ पेयर किया है।
कृति के इस ब्लैक एंड गोल्डन बनारसी गाउन का फैब्रिक फ्लोरल मोटिफ है। इस गाउन में इतने कट हैं कि यह सबसे डिफरेंट दिख रहा है। थाई हाई स्लिट से गाउन का ग्लैम एंगल इन्हैन्स हो रहा है।
यह गाउन साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत दिख रहा है। इस फ्लोरल हैंड एम्ब्रॉएडरी की हुई है, साथ ही गोल्ड वर्क भी है। ब्लैक ब्लाउज के साथ इस साड़ी गाउन को खूबसूरती से पेयर किया गया है।
यह ऑफ शोल्डर बनारसी गाउन सब्यसाची लेबल का है। इसके साथ एक दुपट्टा भी है। इसके साथ हेवी नेकलेस और बीच मांग किये गए बालों में पीछे लगी हेयर एक्सेसरीज में प्रियंका गॉर्जियस लग रही है।