Hindi

मोहल्ले में हो जाएगा हल्ला-गुल्ला! सादा बनारसी साड़ी से बनवाएं 7 गाउन

Hindi

कस्टमाइज्ड पैठनी साड़ी गाउन

यह ब्लैक एंड रेड साड़ी गाउन कयामत है। यह एक कस्टमाइज्ड पैठनी साड़ी गाउन है, जिस पर इन्ट्रिकेट जरदोजी वर्क किया गया है। श्रद्धा के इस साड़ी गाउन को भी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉर्सेट लुक बनारसी गाउन

बनारसी गाउन मल्टी कलर की वजह से बेहद खूबसूरत दिख रहा है। गाउन एक अपसाइलकल्ड ड्रेस है, जिसे ब्रोकेड स्क्रैप से बनाया गया है। यह गाउन कॉर्सेट लुक वाला है, जिसके नीचे फ्लेयर हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पटोला साड़ी का हैंडक्राफ्टेड गाउन

यह एक हैंडक्राफ्टेड गाउन है, जो 65 साल पुरानी बनारसी पटोला साड़ी से बना है। साड़ी पर सिल्वर थ्रेड और गोल्ड इलेक्ट्रोप्लेटिंग है। इसे सीक्विन शीट होलोग्राफिक बस्टियर संग पेयर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड शोल्डर बेल्ट गाउन

अगर रेड ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी को नया लुक देना चाहती हैं तो ये ब्रॉड शोल्डर बेल्ट गाउन कमाल की चॉइस है।इसके साथ हैवी नेकलेस और हेयर एक्सेसरीज पेयर कर लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल स्ट्रैप स्लिट बनारसी गाउन

रॉयल ब्लू कलर में ये बनारसी गाउन एकदम पार्टी वाइब दे रहा है। इसमें सिंगल स्ट्रैप के साथ थाई हाई स्लिट डिटेलिंग दी गई है। इसे आप बन हेयर स्टाइल संग पहनकर स्टनिंग लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैंडक्राफ्टेड एम्ब्रॉएडरी बनारसी गाउन

जान्हवी के इस ऑफ शोल्डर ब्लैक एंड गोल्डन गाउन के साथ दुपट्टा भी है। इस पर हैंडक्राफ्टेड सिल्वर एम्ब्रॉएडरी है, जिसे जान्हवी ने टिशू ब्रोकेड ड्रेप के साथ पेयर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल मोटिफ बनारसी गाउन

कृति के इस ब्लैक एंड गोल्डन बनारसी गाउन का फैब्रिक फ्लोरल मोटिफ है। इस गाउन में इतने कट हैं कि यह सबसे डिफरेंट दिख रहा है। थाई हाई स्लिट से गाउन का ग्लैम एंगल इन्हैन्स हो रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी लुक में गोल्डन गाउन

यह गाउन साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत दिख रहा है। इस फ्लोरल हैंड एम्ब्रॉएडरी की हुई है, साथ ही गोल्ड वर्क भी है। ब्लैक ब्लाउज के साथ इस साड़ी गाउन को खूबसूरती से पेयर किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर बनारसी गाउन

यह ऑफ शोल्डर बनारसी गाउन सब्यसाची लेबल का है। इसके साथ एक दुपट्टा भी है। इसके साथ हेवी नेकलेस और बीच मांग किये गए बालों में पीछे लगी हेयर एक्सेसरीज में प्रियंका गॉर्जियस लग रही है।

Image credits: instagram

क्रिसमस पर करें ब्लास्ट, कैरी करें सुहाना समेत 10 सेलेब्स सी रेड ड्रेस

दीदी की शादी में बाराती होंगे दीवाने, पहनें Meenakshi जैसे 13 Outfits

2 दिन की है छुट्टी, तो दिल्ली के पास इन 8 जगहों पर करें मस्ती

झाडू छिपाने से लेकर चुड़ैल से जुड़ी है क्रिसमस की ये 8 अजीब परंपरा