Hindi

दीदी की शादी में बाराती होंगे दीवाने, पहनें Meenakshi जैसे 13 Outfits

Hindi

कांजीवरम साड़ी करें स्टाइल

ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए कांजीवरम साड़ी सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक है। इसे पहनने के लिए घर की शादी से बेहतर मौका कोई नहीं हो सकता है। आप इसे गोल्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क लहंगा चुनें

शाही-ब्याह में लहंगे हर लड़की की पसंद होते हैं। आप चाहें तो इस तरह का लाइट सीक्विन वर्क लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ हॉल्टर नेक या ट्यूब चोली पेयर करना ना भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क सलवार सूट

एंब्रायडरी वर्क से मन भर गया है तो आप बंधेज प्रिंट में ऐसा जरी वर्क सलवार सूट चुनकर किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। इस तरह के सूट आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क आइवरी साड़ी

अगर पेस्टल और आइवरी कलर आपकी विशलिस्ट का हिस्सा हैं तो इस तरह की सीक्विन वर्क साड़ी बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। इसके साथ आप डिजाइनर ब्लाउज सिलवाकर स्टनिंग लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी वर्क अनारकली सूट

एकबार फिर से मार्केट में अनारकली सूट का फैशन लौट आया है। वहीं शादी में मस्टर्ड कलर खूब सूट करते हैं। ऐसे में आप हैवी दुपट्टे के साथ अनारकली सूट वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वर्क साड़ी

पेस्टल कलर की ये साड़ी वाकई गर्लिश लुक के लिए बहुत सुंदर है। इस तरह की साड़ियां नेट बेस पर होती हैं, जिससे फिगर को एक आकर्षक लुक मिलता है। 

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क बनारसी लहंगा

बनारसी साड़ियों की तरह ही आजकल बनारसी लहंगा भी खूब चलन में है। शादी-पार्टी के हिसाब से आप इसे आंख बंद करके खरीद सकती हैं। ये पहनने में लाइट वेट होते हैं और काफी रॉयल लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी खरीदना ना भूलें

फैशन हमेशा बदलता रहता है लेकिन सिल्क साड़ियां सदाबहार हैं। अगर आपका बजट सही है तो वॉर्डरोब कलेक्शन में एक सिल्क साड़ी आप जरूर शामिल करें। ये हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

पार्टी वियर गाउन

मार्केट में वेडिंग सीजन में पार्टी वियर गाउन की खूब सारी वैरायटी छाई हुई है। जिसमें फ्रिल से लेकर, स्ट्रेट फिट जैसे कई डिजाइन आ रहे हैं। आप शादी में गाउन भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लखनवी डिजाइन लहंगा

अगर फेरिटेल लुक चाहती हैं तो इस तरह का वाइट लहंगा चॉइस में रख सकती हैं। साथ ही लखनवी डिजाइन हमेशा एवरग्रीन रहते हैं। ये थ्रेडवर्क देखने में बहुत ही कमाल का लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल मस्टर्ड बनारसी साड़ी

येलो, ग्रीन, रेड कलर हमेशा शादियों की पहली पसंद होते हैं। ऐसे में आप इस वेडिंग सीजन में डबल शेड वाली साड़ी भी खरीद सकती हैं। हैवी ज्वेलरी के साथ ये काफी सुंदर लगती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर सलवार सूट

सलवार सूट के कलेक्शन में आप मल्टी कलर सूट शामिल कर सकती हैं। ये हर फंक्शन के लिए सही ऑप्शन होते हैं। जब कुछ समझ ना आए तो आप इसे वियर कर सकते हैं। 

Image credits: instagram

2 दिन की है छुट्टी, तो दिल्ली के पास इन 8 जगहों पर करें मस्ती

झाडू छिपाने से लेकर चुड़ैल से जुड़ी है क्रिसमस की ये 8 अजीब परंपरा

लाल में कटेगा बवाल! Christmas पर पहनें डंकी एक्ट्रेस जैसे 9 Red Outfit

सुरभि ज्योति के 10 ट्रेंडी साड़ी, नए साल में लगा देंगी चार-चांद