Hindi

2 दिन की है छुट्टी, तो दिल्ली के पास इन 8 जगहों पर करें मस्ती

Hindi

नीमराना

दिल्ली से करीब 122 किमी दूर नीमराना फोर्ट आप दो दिन का वेकेशन एन्जॉय करने जा सकते हैं। यहां जाने में आपको 2-3 घंटे का वक्त लगेगा। यहां आप एडवेंचर भी कर सकते हैं।

Image credits: Twitter- Desi Thug
Hindi

आगरा

दिल्ली से आगरा की दूरी 233 किलोमीटर है और यहां सड़क मार्ग से जाने में 3-4 घंटे का वक्त लगता है। ताजमह के अलावा यहां पर और भी फेमस किला देख सकते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जयपुर

दिल्ली के पास जयपुर भी है जहां आप दो दिन की छुट्टी मना सकते हैं। 269 किलोमीटर की दूरी पर यह स्थित है। जयपुर हवा महल, सिटी पैलेस और अंबर किले जैसे अद्भुत चीजों को आप देख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऋषिकेश

दिल्ली से 242 किलोमीटर दूर ऋषिकेश पड़ता है। यहां पर आप एडवेंचर गेम्स के अलावा आध्यात्म से जुड़ सकते हैं। अच्छे होटल में खूबसूरत पल गुजार सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

दिल्ली से दूरी लगभग 235 किमी है और यहां जाने में 5-6 घंटे का वक्त लगता है। यहां पर आप जंगल के बीच बाघ और अन्य जानवरों को देख सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

हरिद्वार

दिल्ली से करीब 220 किलोमीटर की दूरी पर हरिद्वार है। गंगा के तट पर बसा एक पवित्र शहर, जो अपने घाटों, मंदिरों और गंगा आरती के लिए जाना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

मथुरा-वृंदावन

दिल्ली के पास मथुरा और वृंदावन है। यहां सड़क मार्ग से जाने में 3-4 घंटे लगते हैं। यहां पर आप भगवान कृष्ण के मंदिर और कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मानेसर

दिल्ली से लगभग 42 किमी दूर मानेसर है। यहां पर आप रिसॉर्ट्स और स्पा के साथ पीसफुल रेस्ट कर सकते हैं।

Image Credits: social media