Hindi

झाडू छिपाने से लेकर चुड़ैल से जुड़ी है क्रिसमस की ये 8 अजीब परंपरा

Hindi

सांता नहीं यहा आती है चुड़ैल

इटली में क्रिसमस पर सांता क्लॉस की जगह बच्चों को गिफ्ट देने के लिए ला बेफना नाम की चुड़ैल घरों में जाती है और शरारती बच्चों को कोयले के टुकड़े देकर जाती है।

Image credits: social media
Hindi

क्रिसमस पर गोब्लिन आते हैं धरती पर

ग्रीस में क्रिसमस को लेकर अजीब परंपरा यहां के लोग मानते हैं कि कालीकंजरोइ नाम के दुष्ट गोब्लिन 25 दिसंबर से 6 जनवरी तक 12 दिनों के लिए धरती पर आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्रिसमस पर डरावनी पोशाक पहनते हैं लोग

ऑस्ट्रिया में क्रिसमस पर लोग जानवर की पोशाक पहनते हैं। यहां डरावना शैतान सांता क्लास के साथ दुर्व्यवहार करने वाले बच्चों को डराता है। वहीं, अच्छे बच्चों को चॉकलेट देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्रिसमस पर झाड़ू छुपाते हैं लोग

नॉर्वे में क्रिसमस के दिन लोग अपने घरों की झाड़ू छुपा देते हैं। ऐसा मानना है कि इस दिन बुरी आत्मा उड़ने के लिए झाड़ू की तलाश करती है, इसलिए लोग उसे छुपा देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्रिसमस पर पूर्वज आते हैं धरती पर

पुर्तगाल के लोगों का मानना है कि क्रिसमस के दिन उनके पूर्वज मरने के बाद धरती पर आते हैं। यही कारण है कि वह क्रिसमस के दिन खाने के लिए अपने पूर्वजों के लिए अलग टेबल सजाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लाठियों से पीटने का है रिवाज

स्पेन में क्रिसमस के दिन लकड़ी के लट्ठे को कंबल से ढककर नाक, मुंह और आंखें बनाई जाती है। इसे पहले खाना खिलाया जाता है, फिर क्रिसमस की शाम को इस लाठियों से पीटा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

रोलर स्केट से चर्च पहुंचते हैं लोग

वेनेजुएला में क्रिसमस अनोखे ढंग से मनाया जाता है यहां क्रिसमस कैरोल गाने के लिए लोग रोलर स्केट्स से स्केटिंग करते हुए चर्च पहुंचते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मकड़ी के जालों से सजाते हैं क्रिसमस ट्री

यूक्रेन में एक गरीब महिला अपने बच्चों के लिए क्रिसमस ट्री सजा नहीं पाई थी तब मकड़ियों को दया आई और उन्होंने अपने जाल से क्रिसमस ट्री सजाया। तब से यहां ये रिवाज है।

Image credits: social media

लाल में कटेगा बवाल! Christmas पर पहनें डंकी एक्ट्रेस जैसे 9 Red Outfit

सुरभि ज्योति के 10 ट्रेंडी साड़ी, नए साल में लगा देंगी चार-चांद

नाक में सोने का कोका पहनने के ये 7 फायदे हैरान कर देंगे

रेड ड्रेस की कहानी समेत सांता क्लॉज के बारे में जानें 10 Unknown Facts