Hindi

लाल में कटेगा बवाल! Christmas पर पहनें डंकी एक्ट्रेस जैसे 9 Red Outfit

Hindi

रेड को-आर्डो सेट

इन दिनों मार्केट में कई अलग-अलग डिजाइन के सुंदर को-आर्डो सेट आ रहे हैं। क्रिसमस पर आप चाहें तो रेड कलर में डिजाइनर को-आर्डो सेट लेकर इस पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड कार्गो पैंट्स

विंटर सीजन में बूट्स का फैशन काफी ट्रेंड में रहता है। ऐसे में बूट्स के साथ हमेशा कार्गो पैंट्स बहुत क्लासी लगते हैं। आप क्रॉप टॉप के साथ रेड कार्गो पैंट स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड क्रॉप टॉप

डीसेंट लुक के लिए आप बेल बॉटम या हाई वेस्ट जींस के साथ रेड क्रॉप टॉप वियर कर सकती हैं। ये काफी स्टनिंग और कूल लुक देते हैं। साथ ही इसका फैशन एवरग्रीन है। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड टॉप एंड स्कर्ट

क्रिसमस पर आप चाहें तो इस तरह का फ्रिल स्टाइल वाला रेड टॉप एंड स्कर्ट सेट भी बाय कर सकती हैं। ये आपको ट्रेंडी लुक देगा और इसके ऊपर आप जैकेट भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर गाउन

सिल्क फैब्रिक में इस तरह के प्लीटेड गाउन काफी कमाल लगते हैं। बोल्ड लुक चाहती हैं तो नूडल्स स्ट्रैप या फिर ऐसा ऑफ शोल्डर नेकलाइन चुनें। लुक को रेड लिपस्टिक के साथ पूरा करें। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड सीक्विन फ्लोरलेंथ गाउन

पार्टी वियर गाउन की तलाश में हैं तो तापसी के इस रेड सीक्विन फ्लोरलेंथ गाउन को देखें। ये सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक हो सकता है। हालांकि इसके लिए आपको अपना बजट थोड़ा बढ़ाना होगा।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट मैचिंग टॉप-स्कर्ट

अगर आप फुल रेड आउटफिट वियर नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह का कंट्रास्ट मैचिंग टॉप-स्कर्ट चुन लें। क्योंकि रेड के साथ आप ब्लैक, वाइट या कोई भी कलर आसानी से मैच कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड ऑर्गेंजा साड़ी

अगर एथनिग लुक में क्रिसमस मनाने का मन है तो इस ऑर्गेंजा साड़ी पर नजर डालें। मार्केट में आपको रेड कलर की ऑर्गेंजा साड़ी आसानी से मिल जाएगी। आप इसे वियर कर स्टनिंग लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक जिक जैक ड्रेस

तापसी की ये रेड ड्रेस भी वाकई बहुत खूबसूरत है। आप इससे मिलती-जुलती मिनी ड्रेसेस भी मार्केट से लाकर क्रिसमस पर वियर कर सकती हैं। इसपर बालों को खुलाकर रखकर स्टाइल पाएं। 

Image credits: instagram

सुरभि ज्योति के 10 ट्रेंडी साड़ी, नए साल में लगा देंगी चार-चांद

नाक में सोने का कोका पहनने के ये 7 फायदे हैरान कर देंगे

रेड ड्रेस की कहानी समेत सांता क्लॉज के बारे में जानें 10 Unknown Facts

Year Ender 2023: 10 सीक्वेंस साड़ी पूरे साल बनी एक्ट्रेस की पहली पसंद