Hindi

Year Ender 2023: 10 सीक्वेंस साड़ी पूरे साल बनी एक्ट्रेस की पहली पसंद

Hindi

जान्हवी कपूर की सीक्वेंस साड़ी

जान्हवी कपूर ने इस साल मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ऑल थ्रू पर्पल सीक्वेंस साड़ी कैरी की। इसके साथ उन्होंने सेम फैब्रिक का ब्रालेट ब्लाउज पहना और केवल इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

श्वेता तिवारी की ब्लैक सीक्वेंस साड़ी

टेलीविजन क्वीन और ग्लैमरस अदाकारा श्वेता तिवारी ने ब्लैक सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज के साथ एकदम क्लासी ब्लैक सीक्वेंस की साड़ी कैरी की और बहुत स्टनिंग लुक में नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

मलाइका का सीक्वेंस साड़ी लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस और छैया-छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा नेट की गोल्डन शेड की बहुत खूबसूरत सी बड़े सीक्वेंस के वर्क की हुई साड़ी गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहनी दिखीं।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना कपूर की स्टाइलिश साड़ी

करीना कपूर खान ने भी लाइट और डार्क पिंक शेड में सीक्वेंस की साड़ी कैरी की। उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना, कानों में केवल इयररिंग्स पहने और जूड़ा बनाकर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

कृति सेनन की सीक्वेंस साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी बड़े-बड़े सीक्वेंस वर्क वाली ऑल थ्रू साड़ी कैरी की। इसके साथ हैवी इयररिंग्स पहने और जूड़ा में गजरा लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा शेट्टी की स्टाइलिश सीक्वेंस साड़ी

शिल्पा शेट्टी ने साइड टेल स्टाइल ब्लाउज डिजाइन के साथ मैरून कलर की हैवी सीक्वेंस साड़ी कैरी की।

Image credits: Instagram
Hindi

वाणी कपूर की शेडेड सीक्वेंस साड़ी

वाणी कपूर ने पर्पल और व्हाइट शेडेड सीक्वेंस की साड़ी इस साल फ्लॉन्ट की। इसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट डायमंड के केवल इयररिंग्स कैरी किए।

Image credits: Instagram
Hindi

माधुरी दीक्षित की सीक्वेंस साड़ी

एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान माधुरी दीक्षित ने पीच पिंक कलर की फैदर और सीक्वेंस वाली खूबसूरत सी साड़ी पहनी और उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज और एमराल्ड ज्वेलरी पहनी।

Image credits: Instagram
Hindi

यंग एक्ट्रेस संजना सांघी की सीक्वेंस साड़ी

संजना सांघी ने ट्यूब स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज के साथ ब्लैक और गोल्डन ट्रायंगल डिटेल की हुई साड़ी कैरी की और पोनीटेल बनाकर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram

पापा की कहलाएंगी संस्कारी बेटी, जब पहनेंगी हानिया आमिर सी 10 सूट

Breast को सुडौल दिखा सकते है सुहाना के ये 8 नेक लाइन डिजाइन

कहलाएंगी Winter क्वीन, जब पहनेंगी दिव्यांका त्रिपाठी जैसी 10 साड़ी

शॉर्ट हाइट गर्ल्स को चाहिए एक ऊंचा लंबा कद तो फॉलो करें ये टिप्स