Hindi

Breast को सुडौल दिखा सकते है सुहाना के ये 8 नेक लाइन डिजाइन

Hindi

स्क्वायर नेकलाइन

सुहाना खान की तरह सुडौल ब्रेस्ट दिखाने के लिए आप इस तरीके का स्टेप वाला स्क्वेयर नेक ड्रेस या टॉप कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ड्रेस में परफेक्ट दिखेगा फिगर

बड़े ब्रेस्ट वाली गर्ल्स पर वी नेक बहुत स्टाइलिश लगते हैं। किसी भी सिंपल सी ड्रेस में डीप वी नेक बनवाकर आप अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी पर पहने डायमंड शेप ब्लाउज

अगर आप साड़ी के साथ ब्लाउज बनवाने की सोच रहे हैं और इसमें अपने फिगर को सुडौल दिखाना चाहती हैं, तो सिंपल गोल गला रखने की जगह आप डायमंड शेप्ड नेकलाइन बनवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब टॉप रहेगा सुपर हॉट

अपने ब्रेस्ट को कर्वी दिखाने और फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए आप इस तरीके का ट्यूब टॉप पहन सकते हैं। इसमें ब्रेस्ट बहुत सुडौल और प्लंपी लगते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक करें ट्राई

सुहाना खान की तरह ग्रेसफुल फिगर शो करने के लिए आप इस तरीके की हॉल्टर नेक व्हाइट ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक टॉप पहनें

ब्रेस्ट को सुडौल दिखाने के लिए आप इस तरीके का डीप नेक क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ पेंसिल स्कर्ट कैरी कर अपने फिगर को फ्लॉन्ट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

विंटर से पहनें टर्टलेनेक

विंटर में अगर आप कोजी और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो आप इस तरीके का टर्टलेनेक क्रॉप टॉप पहन कर अपने ब्रेस्ट को राउंड और प्लंपी बना सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट डिटेल टॉप

ब्रेस्ट को सुडौल और कर्वी दिखाने के लिए आप नेक पर इस तरीके का डिटेल वर्क किया हुआ टॉप भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

कहलाएंगी Winter क्वीन, जब पहनेंगी दिव्यांका त्रिपाठी जैसी 10 साड़ी

शॉर्ट हाइट गर्ल्स को चाहिए एक ऊंचा लंबा कद तो फॉलो करें ये टिप्स

21 की उम्र में दिखना है बोल्ड,तो तमन्ना भाटिया के 10 ड्रेस से लें IDEA

नए डिजाइन नया स्टाइल! ब्राइडल हल्दी के लिए 8 लहंगे रहेंगे सुपर Hit