Hindi

शॉर्ट हाइट गर्ल्स को चाहिए एक ऊंचा लंबा कद तो फॉलो करें ये टिप्स

Hindi

घेरदार कपड़े न पहनें

अगर आपकी हाइट कम है, तो आप घेर वाले कपड़े ना पहनें। घेरदार स्कर्ट या अनारकली पहनने से आपकी हाइट और छोटी लग सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ओवर साइज कपड़े पहनने से बचें

भले ही इन दिनों ओवर साइज शर्ट और ओवरसाइज ड्रेस का चलन है, लेकिन बहुत ज्यादा छोटी हाइट की लड़कियों को ओवर साइड ढीले-ढाले कपड़े नहीं पहने चाहिए, क्योंकि इससे हाइट कम लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बड़े प्रिंट वाली ड्रेस ना चुनें

अगर आप बड़े फ्लोरल प्रिंट या बड़े प्रिंट्स पहनती हैं, तो ऐसा करना बंद कर दे क्योंकि बड़ी प्रिंट्स पहनने से हाइट छोटी लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बड़े बैग्स कैरी ना करें

जिन गर्ल्स की हाइट छोटी होती है उन्हें स्लिंग या छोटे बैग कैरी करना चाहिए। बड़े बैग कैरी करने से उनकी हाइट पर गलत इफेक्ट पड़ता है।

Image credits: Instagram
Hindi

होरिजेंटल स्ट्राइप को कहे ना

शॉर्ट हाइट गर्ल्स को हमेशा वर्टिकल स्ट्राइप या मोनोक्रोम कलर के ड्रेस पहनने चाहिए। होरिजेंटल स्ट्राइप में उनकी हाइट और छोटी लग सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ड्रेस करें ट्राई

शॉर्ट हाइट गर्ल्स को वी नेक ड्रेस पहनी चाहिए, इससे उनकी बॉडी टॉल लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेंसिल हील्स पर हाथ आजमाएं

अगर आप हील्स पहनने में कंफर्टेबल है और अपनी हाइट को एन्हांस करना चाहते हैं तो पेंसिल हील्स ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटे प्रिंस वाली ड्रेस करें ट्राई

शॉर्ट हाइट गर्ल्स को छोटे फ्लावर प्रिंट, पोल्का डॉट्स या प्लेन ड्रेस कैरी करनी चाहिए। इस तरह के कपड़ों में उनकी हाइट लंबी लगती है।

Image Credits: Instagram