Hindi

रूप लगेगा लाजवाब! चौड़े कंधों के लिए एवरग्रीन 7 Blouse Designs

Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो ऑफ शोल्डर में कोई डिजाइन या पैच लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये ब्लाउज आपके लुक पर खूब खिलेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेकलाइन देखने में काफी बोल्ड और स्टाइलिश लुक देते है। अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो इस तरह की नेकलाइन आपकी बॉडी को सही शेप देने में मदद करेगी। इसे आप बेझिझक पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बस्टियर ब्लाउज

चौड़े कंधे होने के कारण आप स्लीवलेस बस्टियर ब्लाउज पहनना अवॉयड ना करें। ऐसे ब्लाउज चौड़े कंधों वाले बॉडी टाइप पर काफी स्टाइलिश नजर आते हैं। आप जैकेट या केप भी स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

आप ऐसे डीप नेक डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें आपको स्क्वायर से स्वीटहार्ट नेकलाइन तक में कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे ब्लाउज के लिए आप प्लेन साटन या सीक्वेन वर्क चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

हैवी वर्क और भरा-भरा डिजाइन का ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के पर्ल वर्क वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप नीचें पर्ल लटकन बॉर्डर लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट सीक्विन डिजाइन ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज के साथ आप साटन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएगा। ध्यान रखें ज्यादा हैवी सीक्विन वर्क ना चुनें, इसे लाइट वर्क का ही लें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिल वर्क डिजाइन ब्लाउज

ऐसे ब्लाउज खासकर हल्दी व मेहंदी सेरेमनी में पहनने के लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह का ब्लाउज आप कोशिश करें कि ब्राइट कलर की साड़ी या लहंगा के साथ ही पहनें। ये आपको काफी स्टनिंग लुक देगा। 

Image credits: instagram

OMG वाली चाहिए तारीफ, तो प्राची देसाई के 10 एथनिक ड्रेस करें हैक

अनारकली सूट के 9 नए डिजाइंस, हैवी Breast पर लगेंगे So Beautiful!

New year पार्टी में लगेंगी हसीन, जब पहनेंगी दिशा पाटनी की Cutout Dress

बेहद बोल्ड है संजीदा शेख के 10 ब्लाउज डिजाइन,क्या आप कर सकती हैं COPY?