Hindi

बेहद बोल्ड है संजीदा शेख के 10 ब्लाउज डिजाइन,क्या आप कर सकती हैं COPY?

Hindi

संजीदा शेख की खूबसूरती का जवाब नहीं

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख 20 दिसंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी कायल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टीवी अदाकारा का बोल्ड लुक

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख काफी बोल्ड हैं। सोशल मीडिया अकाउंट पर वो काफी बोल्ड फोटो शेयर करती हैं। उनका ये ब्लाउज लुक बोल्डनेस की गवाह है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रा स्टाइल में बने ब्लाउज में संजीदा शेख बोल्ड लुक दे रही हैं। ब्लाउज पर खूबसूरत जरी वर्क किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रायंगुलर ब्लाउज डिजाइन

संजीदा शेख का डीप नेक ट्रायंगुलर ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड है। लहंगा और साड़ी पर उनके इस लुक को आप कॉपी कर सकती हैं। ब्लाउज का नेक कम डिप बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन में एक्ट्रेस बहुत प्यारी लग रही हैं। साड़ी के साथ भी आप इस तरह का ब्लाउज जोड़कर यूनिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ एक्ट्रेस ने लॉन्ग स्लीव्स को जोड़ा है। अगर आप क्लीवेज फ्लॉन्ट करना चाहती है तो इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर कट ब्लाउज

सीक्वेंस कलर के बने स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन का नेक काफी वाइल्ड रखा गया है। एक्ट्रेस लहंगे के साथ इस ब्लाउज को जोड़कर एक अलग लेबल पर ही अपनी खूबसूरती लेकर गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड ब्लाउज डिजाइन

हाफ स्लीव्स प्रिटेंड ब्लाउज डिजाइन में संजीदा काफी प्यारी लग रही हैं। आप प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज जोड़ सकती हैं।ुप

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

साड़ी में सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप संजीदा के इस ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं। पफ स्लीव्स इन दिनों ट्रेंड में है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

संजीदा शेख लहंगे के साथ ट्यूब ब्लाउज को जोड़ा है। स्पोर्ट के लिए इसमें स्ट्रिप को लगाया गया है। साड़ी के साथ भी आप इस तरह का ब्लाउज जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram

मुंह दिखाई में नई देवरानी को दें 8 सूट, जेठानी से कभी नहीं होगी लड़ाई!

HD मेकअप या एयरब्रश? ब्राइडल मेकअप के लिए कौनसा सबसे बेस्ट

छोटे Breast में पहनें डिजाइनर ब्लाउज, टीसीरीज की मालकिन से लें Tips

Tripti dimri के पास है व्हाइट ड्रेस का बेस्ट कलेक्शन, नहीं हटेगी नजरें