Hindi

छोटे Breast में पहनें डिजाइनर ब्लाउज, टीसीरीज की मालकिन से लें Tips

Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

इस तरह का ब्लाउज आप सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही गले में चोकर और मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल करें। स्लीव के लिए आप गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आर्म वॉर्मर ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप आर्म वॉर्मर डिजाइन में भी बनवा सकती हैं। यह ब्रालेट के साथ, हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन है। आपकी सिंपल सी साड़ी को यह ग्लैमरस और अट्रैक्टिव लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

बोल्ड लुक देने वाले इस ब्लाउज के साथ आप स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को चुनें। वहीं ब्लाउज में कम्फर्टेबल महसूस करने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बस्टियर ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज चौड़े कंधों वाले बॉडी टाइप पर काफी स्टाइलिश नजर आते है और आपके ब्रेस्ट को काफी अच्छा शेप देते हैं। अगर आप स्लीवलेस नहीं पहनना पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

आजकल ब्रा स्टाइल ब्लाउज यानि ब्रालेट ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह के ब्लाउज में आप स्ट्रैप पर किनारी लेस यानि बारीक डिजाइन लगवा सकती हैं। वेवी हेयर स्टाइल को चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज लुक आप शरारा, साड़ी या लहंगे तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज हमेशा आपको खूब पार्टी वियर लुक देते हैं। ये शादियों में खूब पहने जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज में डोरी को लगवाना चाहती हैं तो इस तरह के हॉल्टर नेक डिजाइन के ब्लाउज को आप चुन सकती हैं। इस तरह के लुक में आप ज्वेलरी को स्किप भी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप स्लीवलेस डिजाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का बोट नेक ब्लाउज डिजाइन को बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के लिए आप प्लेन साटन फैब्रिक या सीक्वेन वर्क वाला फैब्रिक लें।

Image credits: instagram
Hindi

डीप हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

चौड़े कंधे होने के कारण हम ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को पहनना अवॉयड करते हैं। ऐसे में आप डीप हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। आपको इस तरह के ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

Tripti dimri के पास है व्हाइट ड्रेस का बेस्ट कलेक्शन, नहीं हटेगी नजरें

दुल्हन को इन 6 मार्केट में मिलेंगे सस्ते लहंगे, 3K से शुरू है कीमत!

मासिक धर्म में पूजा की मनाही, तो ऐसे लगाएं अपने लड्डू गोपाल को भोग

टीन गर्ल्स की चॉइस लगेगी A-क्लास, सिलवाएं Isha Malviya जैसे 10 सूट