Other Lifestyle

टीन गर्ल्स की चॉइस लगेगी A-क्लास, सिलवाएं Isha Malviya जैसे 10 सूट

Image credits: instagram

शॉर्ट अनारकली सलवार सूट

अनारकली सूट का फैशन कभी भी खत्म नहीं होता है। हमेशा इन्हें वियर भी किया जाता है। इसीलिए आप शॉर्ट अनारकली सूट, गोटा पट्टी अनारकली, चिकनकारी अनारकली, घेरदार अनारकली को शामिल करें।

Image credits: instagram

जैकेट स्टाइल सूट

आजकल फ्रंट डीप नेक और बटन लुक के साथ जैकेट स्टाइल डिजाइन देखने में काफी आ रहे हैं। ये काफी कूल स्टाइलिश लुक देते हैं। आप शिफॉन के फैब्रिक की मदद से इसे कस्टमाइज करवा सकती हैं।

Image credits: instagram

चोली स्टाइल सलवार सूट

चोली स्टाइल सूट को काफी पसंद किया जाता है। इसमें आप नेक कवर वाले सूट को लेती हैं तो चुन्नी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे सूट को किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन में वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram

फ्लोर लेंथ सलवार सूट

फैशन ट्रेंड में आप फ्लोर लेंथ सलवार सूट भी शामिल करें। इस तरह के सूट डिजाइन को सबसे ज्यादा फेस्टिव सीजन में पसंद किया जाता। ये लुक स्टाइलिश के साथ-साथ काफी क्लासी लगते हैं। 

Image credits: instagram

सिल्क कुर्ती से बनाएं सूट

किफायती बजट में आप सिल्क कुर्ती ले सकती हैं। ये देखने में बेहद क्लासी लुक देने में मदद करती हैं। इसके साथ खूबसूरत सी लेगिंग और दुपट्टा मैच कर आप सबसे अलग लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram

स्ट्रेट कट शॉर्ट सलवार सूट

रेयॉन कपड़े, वेलवेट, कॉटन और सिल्क कपड़े में अच्छे डिजाइन के साथ स्ट्रेट सूट मिल जाएंगे। जिन्हें इस साल काफी पसंद किया गया। इसमें शॉर्ट कुर्ती के साथ सूट और लॉन्ग दोनों मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

पटियाला सलवार सूट

आप भी अपने वॉर्डरोब में प्रिंटेड, स्टोन वर्क या फिर जरी वर्क वाले पटियाला सलवार सूट शामिल कर सकती हैं। जिसे आप वियर करके आप कम्फर्टेबल रहेंगी। 

Image credits: instagram

चिकनकारी स्टाइल सूट

चिकनकारी डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में पहना जाता है। इस तरह का कॉलेज में या बाहर घूमने के लिए परफेक्ट है। ऐसा मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1200 रु में मिल जाएगा।

Image credits: instagram