Hindi

30s में चढ़ेगा 20s का नूर, पहनें Richa Chadha जैसे 10 ट्रेडिशनल ड्रेस

Hindi

ट्रांसपेरेंट मैटलिक साड़ी

शादी, गेट टू गेदर या किसी बैचरल पार्टी के लिए ये ट्रांसपेरेंट मैटलिक साड़ी बहुत ही स्टनिंग है। इस तरह की साड़ियां इंडो वेस्टर्न लुक देती हैं और इसे पहनकर आप डीवा लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एथनिक स्ट्रैट लहंगा

लाइट वियर में आप इस तरह के लहंगे कैरी करें। ये एक तो हैवी भी नहीं होते हैं साथ ही आपको एक फ्रेश लुक देने का काम करते हैं। इसके साथ मैचिंग पोटली जरूर कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साड़ी रेट्रो लुक

प्लेन साड़ी के साथ ऐसा डिजाइनर ब्लाउज कमाल का लुक देता है। आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी मैच कर रेट्रो लुक पा सकती हैं। ये काफी स्टनिंग लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क शरारा

सिर्फ सलवार सूट पहनने का मन है तो आप हैवी एंब्रायडरी में ना जाकर ऐसा सीक्विन वर्क शरारा ले सकती हैं। ये आपको लीक से हटकर क्लासी लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी

आजकल बेल्ट वाली साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। आप भी किसी डबल शेड साड़ी को चुनकर इस स्टाइल  में कैरी कर सकती हैं। ये आपको काफी यंग लुक देने में मदद करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिफॉन साड़ी

रेडी टू वियर स्टाइल में आप रिचा चड्ढा की ये साड़ी देख सकती हैं। इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी आपको मार्केट में सिफॉन फैब्रिक में आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्राडयरी लहंगा

घर की किसी शादी में आप इस तरह का हैवी एंब्राडयरी लहंगा चुन सकती हैं। इसे आप नए डिजाइन के नेकलाइन में सिलवा सकती हैं जो कि आपको सुंदर लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

मोटिफ

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिल स्टाइल साड़ी

ऑर्गेंजा और टिश्यू फैब्रिक की साड़ियां इस साल खूब ट्रेंड में रहीं। हालांकि इस तरह की फ्रिल स्टाइल साड़ी भी जलवा बिखेरती दिखती है। ये आपको स्लिम लुक देने का भी काम करती है।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क सूट

सिल्क सूट भला किसे पहनना पसंद नहीं है। रॉयल लुक पाने के लिए आप जरी वर्क वाले सिल्क सूट को चुनकर नए-नए स्टाइल में सिलवा सकती हैं। 

Image Credits: instagram