Hindi

वेट लॉस के बाद गर्ल्स New Year Party में ट्राई करें भूमि के ये 8 लुक्स

Hindi

डीप नेक को-ओर्ड सूट

भूमि पेडनेकर के इस स्टनिंग लुक को कॉपी करने के लिए आप गोल्डन शाइनिंग कपड़े का डीप नेक को-ओर्ड सेट बनवा सकती हैं। इसे हॉल्टर नेक दें और इसके साथ लूज पैंट कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी ड्रेस

फैट टू फिट गर्ल्स पर इंडो वेस्टर्न साड़ी ड्रेस काफी स्टनिंग लगती है। जैसे भूमि पेडनेकर ने ब्लैक कलर की साड़ी को ड्रेस स्टाइल ड्रेप करते हुए उसे कट आउट ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिडी ड्रेस

अगर आपने अभी-अभी अपना वेट लॉस किया और आप अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह की मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसमें नीचे फ्लेयर दिया हुआ है और ऊपर यह बॉडी फिटेड है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडी हगिंग ड्रेस

भूमि पेडनेकर के इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप लेदर या पीयू का ट्यूब स्टाइल टॉप और फिश कट मेहरून स्कर्ट कैरी करके एक ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बार्बी डॉल ड्रेस

किसी भी पार्टी या इवेंट में आप इस तरह की ऑफ शोल्डर बो स्टाइल ड्रेस कैरी कर सकती हैं। यह आपको बहुत ही रॉयल और क्लासी लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद लेयर स्कर्ट

ग्रीन टिशू फेबरिक की लेयर वाली फिश टेल लॉन्ग स्कर्ट पर इस तरीके का हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज पहने और उसके साथ शोल्डर पर चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट ड्रेस

वेट लॉस के बाद गर्ल्स इस तरह की सिल्वर कलर की कट आउट ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। इसमें एक शोल्डर पर पैच में आप टाइगर का प्रिंट लगाकर एकदम क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram

मोहल्ले में आप ही लगेंगी Wow! पार्टी में पहनें 10 हैवी पाकिस्तानी सूट

नहीं मरेगा आपका पौधा! Plants को सर्दी से बचाने के 6 Tips

न्यू ईयर पार्टी पर लगेगी गॉर्जियस जब पहनेंगी 10 डिफरेंट स्टाइल ड्रेस

सर्द हवाएं भी डरेंगी! जब अलमारी में होंगे बनारसी साड़ी के 7 पैंटसूट