Hindi

सर्द हवाएं भी डरेंगी! जब अलमारी में होंगे बनारसी साड़ी के 7 पैंटसूट

Hindi

लाल प्रिंटेड बनारसी पैंट सूट

हर घर में लाल रंग की बनारसी साड़ी आसानी से मिल जाती है। अगर आप इसे पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इससे पैंट सूट बनवा सकती हैं। ये सर्दी के मौसम में आपको खूब गर्मी भी देगा।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन फ्लोरल बनारसी पैंट सूट

करिश्मा का ये ग्रीन फ्लोरल बनारसी पैंट सूट कमाल की क्लासी चॉइस है। इसे आप किसी भी ओकेजन पर सर्दियों में आसानी से पहनकर जा सकती हैं। ये रंग आपकी खूबसूरती में निखार लाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

डॉट प्रिंट कॉफी बनारसी पैंट सूट

कॉफी कलर का ऐसा पैंट सूट लेना सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक है। आप कोई भी डॉट प्रिंट साड़ी लेकर ऐसा पैंट सूट बनवा सकती हैं इसके साथ अंदर क्रॉप टॉप वियर कर स्टाइलिश लुक पाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लाजो स्टाइल बनारसी पैंट सूट

मैटलिक कलर का ये प्लाजो स्टाइल बनारसी पैंट सूट काफी रेट्रो लुक दे रहा है। इसे आप प्लेन बनारसी साड़ी से बनवाएं और किसी भी पार्टी में पहनने के लिए ये बेस्ट चॉइस है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एंड रेड शेड बनारसी पैंट सूट

आजकल बनारसी पैंट सूट काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें सर्दियों में खूब पहना जा रहा है। आप भी इस तरह का गोल्डन एंड रेड शेड वाला बनारसी पैंट सूट बनवाकर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आर्ट वर्क बनारसी पैंट सूट

आर्ट वर्क वाली बनारसी साड़ी अगर पहनकर बोर हो रही हैं तो इसे रीक्रिएट करने का वक्त आ चुका है। आप इस तरह का लूज फिट स्टाइल वाला आर्ट वर्क बनारसी पैंट सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बेल्ट स्टाइल गोल्डन एंब्रायडरी पैंट सूट

सिंगल कलर वाली ऐसी साड़ी चुनें जिसकर गोल्डन या सिल्वर एंब्रायडरी हो, इसे आप बेल्ट स्टाइल वाले पैंट सूट में कस्टमाइज करा सकती हैं। ये आपको पार्टी वियर लुक देगा। 

Image credits: instagram

सूरत के सस्ते स्ट्रीट मार्केट, शादी के सीजन में थेला भरकर करें शॉपिंग

Zero Cost में 10 डिजाइनर कुर्ते, पुरानी बनारसी साड़ी को करें Reuse

लेने के पड़ेंगे देने! गलती से भी कपड़ों को लेकर ना करें 6 Mistakes

जामदानी से पैठनी तक हर लेडी के पास होनी चाहिए 8 राज्यों की फेमस साड़ी