Hindi

लेने के पड़ेंगे देने! गलती से भी कपड़ों को लेकर ना करें 6 Mistakes

Hindi

टाइट कपड़ों के नुकसा

अत्यधिक तंग कपड़े पहनने से रक्त संचार बाधित हो सकता है। इससे असुविधा, त्वचा में जलन और गंभीर मामलों में नर्व कंप्रेशन भी हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

सिंथेटिक कपड़ों से परेशानी

कठोर केमिकल वाले कुछ सिंथेटिक कपड़े त्वचा में जलन और एलर्जी पैदा कर सकते हैं, या एक्जिमा जैसी त्वचा की स्थिति को बढ़ा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

असुविधाजनक जूते

खराब फिटिंग वाले या असुविधाजनक जूते पैरों में छाले, फटी एड़ियां और कॉर्न्स जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। इससे पोस्चर भी प्रभावित होता है, इससे पीठ और जोड़ों में दर्द हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

वर्कआउट के आउटफिट

अनुपयुक्त वर्कआउट कपड़े, जैसे व्यायाम के दौरान पुश अप ब्रा पहनना या अनुचित जूतों का उपयोग करना, असुविधा, चोट और मांसपेशियों में खिंचाव का कारण बन सकता है।

Image credits: social media
Hindi

मौसम के विपरीत कपड़े चुनना

ठंड के मौसम में गर्म कपड़े न पहनने या त्वचा को धूप से न बचाने से तापमान संबंधी बीमारियां हो सकती हैं या त्वचा को नुकसान हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

हाई हील्स की परेशानियां

ऊंची एड़ी के लगातार उपयोग से पैरों में विकृति, टखने में मोच, पीठ के निचले हिस्से में दर्द और शरीर के नैचुरल पोस्चर में बदलाव हो सकता है।

Image credits: social media

जामदानी से पैठनी तक हर लेडी के पास होनी चाहिए 8 राज्यों की फेमस साड़ी

हैवी Breast को देना है WOW लुक, तो उर्वशी रौतेला के 10 ब्लाउज करें हैक

अक्का की शादी में पहनें बनारसी सिल्क, सिर्फ आप लगेंगी चौदहवीं का चाँद!

होने वाली बहू बिल्कुल ना खरीदे ऐसे 7 सूट, खूबसूरती में लग जाएगा दाग!