आप अगर मराठी शादी में ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो ऐसी फ्लोवर प्रिंट वाली बनारसी साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल होती है। लेकिन पहनने में काफी स्टनिंग लगती है।
सिल्क साड़ी में अलग-अलग तरह के डिजाइन और पैटर्न में आती हैं। अगर आपको आर्ट सिल्क पहनना पसंद है इस बार ऐसी जरी आर्ट बनारसी सिल्क साड़ी वाले डिजाइन को ट्राई करना चाहिए।
ये साड़ी दिखने में बेहद अच्छी लग रही है साथ ही इसका फैब्रिक भी काफी मुलायम होता है। इसलिए इस बार शादी के लिए ये ट्रेंडी सिल्वर डिजाइन पैटर्न को भी ट्राई करना चाहिए।
मस्टर्ड और पिंक कलर की अमृता की यह बनारसी साड़ी बहुत ही खूबसूूरत है। यह किसी भी फंक्शन या त्यौहार में पहनने के लिए बेस्ट साड़ी हैं।
ब्लैक कलर में आप सिल्वर वर्क, गोल्ड वर्क और मल्टी कलर वर्क वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और गोल्ड सबसे अच्छी लगती है।
अगर आपर रॉयल लुक की ख्वाहिश रखती हैं तो इस तरह की जरी वर्क सिल्क साड़ी चुनें। इससे आपका लुक और परफेक्ट बन जाएगा। साथ ही आप सबसे खूबसूरत नजर आएगी।
इस तरह की सिल्क साड़ी पहनने के बाद बेहद खूबसूरत लगती हैं। लाल रंग में आपको अलग-अलग पैटर्न मिल जाएंगे। इसमें और भी अच्छे-अच्छे कलेक्शन आप आजमा सकती हैं।
सबसे बेस्ट ये ऑप्शन भी है कि आप हैंड वर्क बनारसी सिल्क साड़ी चुनें। इस वर्क को देखकर आपको रॉयल फील आएगी। साथ ही आप किसी रानी से कम नजर नहीं आएगी।