Other Lifestyle

होने वाली बहू बिल्कुल ना खरीदे ऐसे 7 सूट, खूबसूरती में लग जाएगा दाग!

Image credits: instagram

बांधनी प्रिंट कुर्ता डिजाइन

बांधनी सूट कभी-कभी अच्छे लगते हैं लेकिन ये शादी के बाद पहनने के लिए बहुत हल्के से लगते हैं। इसलिए इन्हें वियर करने से आप बचें तो काफी अच्छा होगा। 

Image credits: instagram

बंदगला पैंट सूट

बंदगला वाले पैंट सूट कम ही जगहों पर अच्छे लगते हैं। इसमें आपको शादी के बाद गहने पहनने में काफी परेशानी होती है। साथ ही ये आगे से देखने में अच्छे नहीं लगते हैं। 

Image credits: instagram

शॉर्ट कुर्ती और पैंट

शॉर्ट कुर्ती कई बार आपको उतना ट्रेडिनशल लुक नहीं देती है। इस पर पैंट कई बार सूट नहीं करते हैं। ये कभी-कभी पहनने पर सही लगता है। 

Image credits: instagram

कॉटन अनारकली सूट

कॉटन सूट पर हमेशा प्रेस की जरूरत होती है। ऐसे में ये शादी के बाद जल्दी से पहनने के लिए सही ऑप्शन नहीं है। इन्हें वेडिंग शॉपिंग लिस्ट में खरीदने से बचे।

Image credits: instagram

फ्रिल डिजाइन सूट

इस तरह के फ्रिल डिजाइन सूट आपको लीक से हटकर लुक तो देते हैं। लेकिन नई बहु पर ऐसे सूट सुंदर नहीं लगते हैं। ये कभी बाजार जानें या बाहर तक घूमने जाने के लिए ही ठीक हैं।

Image credits: instagram

लॉन्ग कुर्ती और स्कर्ट

इस तरह के पैटर्न को काफी संभलकर पहनना होता है। लॉन्ग कुर्ती और स्कर्ट हमेशा पैकिंग बैग में बहुत ज्यादा जगह घेरते हैं। ये हर ओकेजन पर जमते भी नहीं है। 

Image credits: instagram

जैकेट स्टाइल सूट

जैकेट स्टाइल सूट का फैशन काफी पुराना हो चुका है। ये अब आउट ऑफ फैशन का हिस्सा बन चुके हैं। इसलिए इनको खरीदकर अपने पैसे बर्बाद ना ही करें तो अच्छा रहेगा।

Image credits: instagram