सिल्क फैब्रिक में आप इस तरह के एंब्राडयरी डिजाइन वाले शरारा सूट भी आराम से किसी भी शादी के लिए चुन सकती हैं। ये लूज फिट होते हैं और इसमें आप अपना वजन आसानी से छुपा सकते हैं।
किसी शादी में जाना है तो इस तरह का हैवी वर्क अनारकली सूट आपके लुक में जान डालने का काम करेगा। हैवी डिजाइन में आप इन चुनें, इससे आपका बढ़ा हुआ वजन भी छुप जाएगा।
आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये में आसानी से इस तरह का बनारसी स्टाइल सूट मिल जाएंगे। अगर आप नहीं खरीदना चाहते हैं तो पुरानी साड़ी से भी इस सूट को बनवा सकती हैं।
गोटा-पट्टी लेस को आजकल काफी तरह से स्टाइल किया जाना पसंद किया जा रहा है। इस तरह के लुक वाले सूट आप कॉटन फैब्रिक में ले सकती हैं जो कि हर लड़की पर कमाल लगेंगे।
ब्लैक कलर में आप हमेशा पतले दिखेंगे। साथ ही फ्लोरलेंथ सूट में स्टाइल जोड़ने के लिए आप इसपर बेल्ट लगा सकती हैं। दुपट्टे को जैकेट स्टाइल में पेयर कर नया लुक पाएं।
इस तरह का खूबसूरत फ्लोर लेंथ सूट को आपके डिजाइनर लुक देगा। इस तरीके के डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
मैटलिक कलर हमेशा रात में सुंंदर लुक देते हैं ये आपको लीक से हटकर दिखाते हैं। आप ऐश्वर्या की तरह ऐसा सीक्विन वर्क अनारकली सूट चुनें। इसपर हैवी दुपट्टा कमाल लगेगा।
अगर कुछ लाइट वेट में पहनना चाहती हैं तो इस तरह के फ्रॉक स्टाइल सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। रेड, पिंक और पीच कलर के आप कई ऑप्शन चुन सकती हैं।