ईजी होगा मोटापा छुपाना! शादी में खरीदें Aishwarya Rai जैसे 9 सलवार सूट
Other Lifestyle Dec 16 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
एंब्रायडरी शरारा सूट
सिल्क फैब्रिक में आप इस तरह के एंब्राडयरी डिजाइन वाले शरारा सूट भी आराम से किसी भी शादी के लिए चुन सकती हैं। ये लूज फिट होते हैं और इसमें आप अपना वजन आसानी से छुपा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क सूट अनारकली
किसी शादी में जाना है तो इस तरह का हैवी वर्क अनारकली सूट आपके लुक में जान डालने का काम करेगा। हैवी डिजाइन में आप इन चुनें, इससे आपका बढ़ा हुआ वजन भी छुप जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी स्टाइल सूट
आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये में आसानी से इस तरह का बनारसी स्टाइल सूट मिल जाएंगे। अगर आप नहीं खरीदना चाहते हैं तो पुरानी साड़ी से भी इस सूट को बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा पट्टी अनारकली सूट
गोटा-पट्टी लेस को आजकल काफी तरह से स्टाइल किया जाना पसंद किया जा रहा है। इस तरह के लुक वाले सूट आप कॉटन फैब्रिक में ले सकती हैं जो कि हर लड़की पर कमाल लगेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक अनारकाली विद बेल्ट
ब्लैक कलर में आप हमेशा पतले दिखेंगे। साथ ही फ्लोरलेंथ सूट में स्टाइल जोड़ने के लिए आप इसपर बेल्ट लगा सकती हैं। दुपट्टे को जैकेट स्टाइल में पेयर कर नया लुक पाएं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोर लेंथ सूट
इस तरह का खूबसूरत फ्लोर लेंथ सूट को आपके डिजाइनर लुक देगा। इस तरीके के डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्विन वर्क अनारकली सूट
मैटलिक कलर हमेशा रात में सुंंदर लुक देते हैं ये आपको लीक से हटकर दिखाते हैं। आप ऐश्वर्या की तरह ऐसा सीक्विन वर्क अनारकली सूट चुनें। इसपर हैवी दुपट्टा कमाल लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रॉक स्टाइल सूट
अगर कुछ लाइट वेट में पहनना चाहती हैं तो इस तरह के फ्रॉक स्टाइल सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। रेड, पिंक और पीच कलर के आप कई ऑप्शन चुन सकती हैं।