Hindi

जन्नत जुबैर सी 10 आउटफिट से, क्रिसमस पार्टी में लगाएं ग्लैमर का तड़का

Hindi

नी लेंथ ड्रेस

एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ऑफ शोल्डर नी लेंथ ड्रेस में कमाल की लग रही हैं। क्रिसमस पार्टी के लिए उनके इस लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज रेड फ्लेयर्ड गाउन

क्रिसमस पर अगर गाउन टाइप का पहनना चाहती हैं तो फिर जन्नत के फ्लेयर्ड गाउन की तरह कुछ खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन साइड शोल्डर नी लेंथ ड्रेस

पिंक कलर के वन साइड शोल्डर में जन्नत काफी प्यारी लग रही हैं। सर्द मौसम में आप इस तरह के ड्रेस के साथ लॉन्ग जैकेट और बूट को जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट सूट

क्रिसमस पार्टी में आप जन्नत जुबैर के इस लुक को चुन सकती हैं। वेलवेट सूट में आप अलग दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी ड्रेस

ब्लैक कलर का शिमरी ड्रेस में जन्नत  फैबुलस लुक दे रही हैं।  इस तरह का आउटफिट आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ड्रेस

जन्नत जुबैर ने ब्लैक कलर का ड्रेस काफी डिफरेंट स्टाइल में कैरी किया है। ड्रेस के बॉटम में नेट का कपड़ा लगाया गया है जो इसे अलग ही लेबल पर ले जा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

थाई स्लिट ड्रेस

थाई स्लिट ड्रेस काफी ट्रेंड में रहता है। जन्नत का सीक्वेंस वर्क वाला थाई स्लिट ड्रेस काफी प्यारा लग रहा है। उनके इस लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड कलर ड्रेस

न्यूड कलर नी  लेंथ ड्रेस में जन्नत बोल्ड लुक दे रही हैं। ग्लिटरी मेकअप के साथ उन्होंने लुक चुना है। आप भी उनके इस लुक को पार्टी के लिए हैक कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई कलर ड्रेस

ऑफ शोल्डर स्काई कलर ड्रेस में जन्नत एलिगेंट लुक दे रही हैं। आप इस तरह का आउटफिट क्रिसमस के पार्टी के लिए खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram

Fat से नई-नई हुईं Fit? तो सुडैल ब्रेस्ट के लिए चुनें भूमि के 10 ब्लाउज

मां-बेटी के फैशन के आगे सब पानी-पानी! कॉपी करें 8 ब्लाउज डिजाइन Idea

सब पूछेंगे किस डिजाइनर की साड़ी है, जब फ्लॉन्ट करेंगी Matallic Shades

प्रीति जिंटा के 10 ट्रेडिशनल आउटफिट, यंग गर्ल के लिए है शानदार