Hindi

सब पूछेंगे किस डिजाइनर की साड़ी है, जब फ्लॉन्ट करेंगी Matallic Shades

Hindi

मैटेलिक शेड्स

मैटेलिक शेड्स इन दिनों काफी चलन में है, जैसे गोल्ड, सिल्वर, डल गोल्ड या कॉपर कलर यह कलर आपको एक्सपेंसिव लुक देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप पर्पल

अगर आपका कांप्लेक्शन फेयर है, तो आप किसी शादी पार्टी में डीप पर्पल कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं। यह खूबसूरत दिखने के साथ ही बहुत एक्सपेंसिव दिखती है।

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड ग्रीन

एमराल्ड ग्रीन सिंपल हरे रंग से काफी डिफरेंट होता है। यह काफी स्टाइलिश और क्लासी लुक आपको दे सकता है। इसे आप कंट्रास्ट ज्वेलरी में रूबी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू

रॉयल ब्लू जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है कि यह कलर रॉयल है। किसी शादी पार्टी में अगर आप रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहन कर जाएगी, तो कमाल की खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइन कलर

वाइन कलर भी एक ऐसा शेड है, जो साड़ी सूट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में भी कमाल लगता है और यकीन मानिए की वाइन कलर की ड्रेस पहनकर आप सिंपल सी साड़ी को एक्सपेंसिव बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉफी कलर

कॉफी कलर ब्राउन कलर से मिलता जुलता कलर ही है, लेकिन थोड़ा लाइट शेड का होता है और यह कलर आपको किसी भी पार्टी में सबसे अलग दिखा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहरून कलर

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप लाल, पीला, हरा रंग नहीं पहनना चाहती हैं, तो किसी भी शादी पार्टी में मेहरून कलर की ड्रेस कैरी करें ये आपको 100% एक्सपेंसिव लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक कलर

ब्लैक कलर फॉरएवर है जो किसी भी पार्टी की जान है। चाहे लेडीज हो या गर्ल्स हो ब्लैक कलर की साड़ी, सूट, वन पीस या ड्रेस में कमाल की लगती है और यह कलर आपको एक्सपेंसिव लुक भी देता है।

Image Credits: Instagram