Hindi

36 में लगेंगी 26 की! पहनें Divya Khosla Kumar के 8 ट्रेडिशनल आउटफिट

Hindi

सिल्क पैंट-सूट सेट

पार्टी से लेकर शादियों में या फिर आउटफिट में आप इस तरह के सिल्क पैंट-सूट सेट कैरी कर सकती हैं। ये बहुत की ग्लैम लुक देगा। इसके साथ आप क्रॉप टॉप ये ब्रालेट मिक्स करें।

Image credits: instagram
Hindi

टिश्यू साड़ी का टशन

लाइटवेट साड़ियों की शौकीन हैं तो दिव्या के इस लुक से प्रेरणा लें। आप उनकी तरह ऐसी बॉर्डर एंब्रायडरी वाली टिश्यू साड़ी लेकर टशन से पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन स्कर्ट और ब्रालेट

बोल्ड एंड हॉट लुक के लिए आप इस तरह की सीक्विन स्कर्ट खरीद सकती हैं इसके साथ आप मैचिंग में ब्रालेट को पेयर कर हॉट डीवा लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिफॉन साड़ी

डिजाइनर फैब्रिक में आप ऐसी सबसे सुंदर प्रिंट वाली साड़ी चुन सकती हैं। इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनकर आप सबसे सुंदर लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी लहंगा

घर में अगर किसी की शादी है तो आप सबसे जुदा लुक पाने के लिए इस तरह का हैवी एंब्रायडरी लहंगा चुन सकती हैं। डबल शेड में ऐसे हैवी एंब्रायडरी लहंगे स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी स्कर्ट एंड फुल स्लीव क्रॉप टॉप

लीक से हटकर कुछ फैशन आजमाना चाहती हैं तो ऐसी शिमरी स्कर्ट एंड फुल स्लीव क्रॉप टॉप स्टाइल करें। इसके साथ चोकर पेयर करते हुए वेवी कर्ल हेयर स्टाइल बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क ब्लेंड आइवरी लहंगा

कई तरह के साइड फंक्शन के लिए दिव्या कुमार खोलसा का ये लुक परफेक्ट चॉइस है। आइवरी कलर का ये सिल्क ब्लेंड शाइनी लहंगा आपको सिंपल और सोबर लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन शरारा स्टाइल

बाहर जाने, घूमने या फिर किसी सिंपल से फंक्शन का हिस्सा बनना चाहती हैं तो आप इस तरह का कॉटन शरारा भी सिलवा सकती हैं जो कि हर लड़की पर कमाल लगता है।

Image credits: instagram

New Year 2024 में हैदराबाद के इन 10 जगहों को करें एक्सप्लोर

एथनिक वियर में लगेंगी A-Class, शादी-पार्टी की डिमांड हैं ये 10 Outfits

गुलाबी या हरा हर रंग में लगेंगी कमाल, जब पहनेंगी सोनाक्षी जैसे शरारा

9 शहर सबसे सेफ, जहां आपकी बहन-बेटी कर सकती है Solo Travel