Hindi

गुलाबी हो या हरा हर रंग में लगेंगी कमाल, जब पहनेगी सोनाक्षी जैसे शरारा

Hindi

इंडो वेस्टर्न शरारा सूट

सोनाक्षी सिन्हा की तरह शरारा लुक को कॉपी करने के लिए आप हैवी जरदोजी वर्क किया हुआ शरारा इस तरह के कोट स्टाइल कुर्ते पर कैरी करके एक स्टनिंग लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन गरारा कुर्ता

किसी भी प्लेन ग्रीन साड़ी से आप इस तरीके का गरारा और उसके ऊपर शॉर्ट कुर्ता बनाकर सेम फैब्रिक की चुन्नी कैरी करें। ये आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सेट पर पहनें कंट्रास्ट चुन्नी

इस तरीके का प्लेन इटालियन सिल्क शरारा और उसके ऊपर बूटी वाला स्टेप वाला कुर्ता पेयर करते हुए आप इसके साथ कंट्रास्ट चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान स्टाइल करें रीक्रिएट

अगर आप शरारा में कुछ डिफरेंट कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके के काफ्तान स्टाइल कुर्ते के साथ रेड कलर का ही शरारा पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा को-ओर्ड सेट

प्रिंटेड शरारा सेट के साथ ब्रालेट ब्लाउज और ऊपर से कंट्रास्ट में श्रग कैरी करके आप शरारा को-ओर्ड सेट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी में ट्राई करें हैवी शरारा सूट

अगर आप किसी शादी में रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके का प्रिंटेड शरारा प्लेन व्हाइट कलर के कुर्ते के साथ कैरी कर सकती हैं, जिस पर हल्का बूटी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन कलर को-ओर्ड सेट करें ट्राई

सोनाक्षी के इस स्टाइल को कॉपी करने के लिए आप नियॉन ग्रीन कलर का शरारा, ब्लाउज और ऊपर से जैकेट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

9 शहर सबसे सेफ, जहां आपकी बहन-बेटी कर सकती है Solo Travel

मोहल्ले की आंटी हो जलाना, तो इन 10 तरह से साड़ी को करें फ्लॉन्ट

जावेद जाफरी की बेटी का 10 साड़ी-लहंगा, आपको देगा हीरोइन वाला लुक

Lust Stories 2 की इस एक्ट्रेस की 10 साड़ी, 40+ वूमन के लिए है बेस्ट