Hindi

मोहल्ले की आंटी हो जलाना, तो इन 10 तरह से साड़ी को करें फ्लॉन्ट

Hindi

रफल साड़ी विद डीप वी नेक ब्लाउज

पूजा हेगड़े ने रेड कलर के रफल साड़ी को वी नेक डीप ब्लाउज के साथ पेयर किया है। उन्होंने पल्लू रफ तरीके से लिया है जो उनके लुक को काफी सेक्सी बना रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन की साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

कॉटन की साड़ी में किस तरह से सेक्सी लुक पा सकते हैं, वो कोई सबा आजाद से सीखें। साधारण तरीके से साड़ी को काफी बोल्ड ब्लाउज के साथ बांधा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

जॉर्जेट साड़ी विथ ट्यूब ब्लाउज

कृति शेट्टी ने जॉर्जेट साड़ी को ट्यूब टॉप के साथ पेयर करके बोल्ड लुक दिया है। आप भी वेडिंग सीजन में ट्यूब टॉप ब्लाउज के साथ साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी

स्वीट हार्ट नेक के साथ अगर आप ट्रांसपेरेंट साड़ी को कैरी करती हैं। पल्लू को वनसाइड में कृति सेनन की तरह लेती है मोहल्ले की आंटी को आपका अंदाज जलाने के लिए काफी है।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइल्ड नेकलाइन ब्लाउज

साड़ी अगर वेलवेट का हो और उसे सेक्सी लुक देना है तो बाजू को भले ही फुल रखें लेकिन नेकलाइन को वाइल्ड लुक देना चाहिए। इसके साथ पतला पल्लू बनाना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज विध सीक्वेंस वर्क साड़ी

सीक्वेंस साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए आप स्ट्रिप ब्लाउज जोड़ सकती हैं। ब्लाउज का नेकलाइन वाइल्ड रख सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज विद प्लेन साड़ी

पलक तिवारी का साड़ी पहनने का यह अंदाज है ना बोल्ड। साड़ी में सेक्सी लुक पाने के लिए आप उनके इस अंदाज को हूबहू रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज विद ओपन पल्लू

साड़ी में ट्रेडिशनल और बोल्ड दोनों लुक को पाना चाहती हैं तो फिर इस तरह से इसे पहनें। वाइल्ड नेकलाइन के साथ ओपन पल्लू आप रखें। लेकिन फ्रंट के हिस्से को पल्लू से ढकना नहीं चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी विथ स्ट्रिप ब्लाउज

शिफॉन की साड़ी में बोल्ड और सेक्सी लुक पाना है तो फिर निया शर्मा के इस स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज के साथ शरवरी वाघ ने जिस तरह से साड़ी का पल्लू लिया है वो काफी खूबसूरत और बोल्ड लुक दे रहा हैं।

Image credits: Instagram

जावेद जाफरी की बेटी का 10 साड़ी-लहंगा, आपको देगा हीरोइन वाला लुक

Lust Stories 2 की इस एक्ट्रेस की 10 साड़ी, 40+ वूमन के लिए है बेस्ट

25+ गर्ल्स हर मौके पर लगेंगी रॉकिंग, अगर वॉर्डरोब होंगी 6 Silk Outfit!

लाल लहंगा का जमाना कभी होगा ना पुराना, 10 सेलेब्स के लुक्स करें COPY