Hindi

Lust Stories 2 की इस एक्ट्रेस की 10 साड़ी, 40+ वूमन के लिए है बेस्ट

Hindi

ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी

ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी में अमृता सुभाष काफी प्यारी लग रही हैं। साड़ी पर जरी का काफी प्यारा वर्क किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी

ऑफिस गोइंग वूमन के लिए अमृता की व्हाइट साड़ी परफेक्ट रहेगी। शिफॉन की व्हाइट साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज जोड़ा है। इसके साथ पर्ल नेकलेस काफी प्यारा लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स सिल्क साड़ी

स्काई और लाइट ब्राउन कलर मिक्स सिल्क की साड़ी में अमृता एलिगेंट लुक दे रही हैं। किसी फंक्शन या फिर इवेंट के लिए उनकी साड़ी को बढ़ती उम्र की महिलाएं रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद जैकेट

साड़ी में फ्यूजन टच  देने के लिए आप अमृता की तरह लॉन्ग जैकेट को जोड़ सकती हैं। सर्दी के मौसम में साड़ी के साथ जैकेट स्टाइल करना काफी सही फैसला रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

कोसा सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर के कोसा सिल्क साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने पफ स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया है। गले में मैचिंक चोकर भी इसपर शानदार लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती है। घर के अंदर हो या फिर बाहर आप इस तरह की साड़ी को आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

भगवा रंग की बनारसी सिल्क साड़ी में अमृता सुभाष बहुत ही सुंदर लग रही हैं। पर्व त्योहार में इस तरह की साड़ी को पहना जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

ब्लैक ग्रे कॉटन की साड़ी के साथ हॉल्टर नेक काफी जंच रहा है। अमृता के इस लुक को आप ऑफिस के लिए हैक कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन साड़ी

साड़ी में पूरी तरह अगर घरेलू महिला वाला लुक पाना चाहती हैं तो फिर अमृता सुभाष के लाइट ग्रीन साड़ी को उनकी तरह स्टाइल कीजिए।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कॉटन सिल्क साड़ी

लस्ट स्टोरीज 2 में कई इंटीमेट सीन्स देने वाली अमृता के इस लुक को भी बढ़ती उम्र की महिलाएं रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

25+ गर्ल्स हर मौके पर लगेंगी रॉकिंग, अगर वॉर्डरोब होंगी 6 Silk Outfit!

लाल लहंगा का जमाना कभी होगा ना पुराना, 10 सेलेब्स के लुक्स करें COPY

भीड़ में दिखेंगी सबसे जुदा, Kajal Aggarwal जैसे 7 ब्लाउज देंगे ऐसी अदा

Fashion में हुई इस कलर की दमदार वापसी, 2023 में छा गए 10 Purple outfit