भीड़ में दिखेंगी सबसे जुदा, Kajal Aggarwal जैसे 7 ब्लाउज देंगे ऐसी अदा
Other Lifestyle Dec 14 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन
साड़ी के साथ पफ स्लीव ब्लाउज को इमैजिन नहीं कर पा रही हैं तो जरा काजल का ये लुक देखें। जिसमें वो मैटलिक पफ स्लीव फुल ब्लाउज के साथ साड़ी को कैरी कर कमाल की लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एथनिक सीक्विन फुल स्लीव ब्लाउज
सिल्क फैब्रिक में यह फुल स्लीव ब्लाउज सीक्विन और हेवी एम्ब्रॉएडरी के साथ बहुत खूबसूरत है। यह सिल्वर कलर में है और आइवरी साड़ी पर कमाल लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी फुल स्लीव ब्लाउज
काजोल ने बनारसी साड़ी के साथ बनारसी फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। जो बहुत डिफरेंट और खूबसूरत लग रहा है। इसपर फूल पत्ती वाली डिजाइन कमाल लग रही है।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज
यलो साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज को पहनकर ऐसा सुंदर लुक पा सकती हैं। इसकी इस तरह की हाफ स्लीव खूबसूरत लगेगी। साथी ही आप हैवी लुक के लिए बॉर्डर लेस लगवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
स्क्वेअर शेप नेकलाइन ब्लाउज
अगर आप सुंदर लुक चाहती हैं तो इस तरह के स्क्वेअर शेप नेकलाइन वाले ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ कैरी कर काफी अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन एंब्रायडरी ब्लैक ब्लाउज
यह प्योर नेट फैब्रिक का फुल स्लीव ब्लाउज है। यह रेगुलर फिट में होने के साथ पैडेड भी है। इस पर गोल्डन एंब्रायडरी वर्क भी है, जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती बढ़ गई है।