Hindi

ट्रांसपेरेंट से लेकर ओवरसाइज्ड तक इस साल ये टॉप गर्ल को भाया

Hindi

ओवरसाइज टी-शर्ट

इस साल ओवरसाइज टी-शर्ट काफी ट्रेंड में रहा। ज्यादातर सेलेब्स एयरपोर्ट पर ओवरसाइज टॉप में नजर आएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ओवरसाइज्ड टॉप की खूबी

ओवरसाइज्ड टॉप पहनने में काफी कंफर्टेबल रहता है। इतना ही नहीं ये आपके वजन को भी छुपाने का काम करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स टॉप

साल 2023 में पफ स्लीव्स टॉप भी काफी चलन में रहा। हाफ स्लीव्स से लेकर फुल स्लीव्स में कई पफ स्टाइल टॉप इस साल देखने को मिला। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी क्रॉप टॉप

आलिया भट्ट शिमरी टॉप लोगों को काफी पसंद आया था। इसके बाद मार्केट में इस पैटर्न के कई टॉप आएं जिसे यंग गर्ल ने हाथों हाथ लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप विथ जैकेट

क्रॉप टॉप के साथ जैकेट भी साल काफी चलन में रहा। जींस के साथ--साथ प्लाजो पैंट और लहंगे पर लोगों ने इस तरह का टॉप खूब पहना। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट टॉप

इस साल ट्रांसपेरेंट टॉप भी लोगों को खूब पसंद आया। निया शर्मा से लेकर आलिया भट्ट तक ने ट्रांसपेरेंट टॉप पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टरनेक टॉप

इस साल हॉल्टरनेक टॉप भी ट्रेंड में रहा। समर के सीजन में हाफ स्लीव्स के साथ यूनिक लुक पाने के लिए लड़कियों ने हॉल्टरनेक का चुनाव किया।

Image credits: Instagram

परफेक्ट मिक्स-मैच हैं 8 ब्लाउज, शादी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम

दीदी के देवर की नहीं हटेंगी नजरें, जब पहनेंगी 10 सीक्वेंस साड़ी-लहंगा

दीया कुमारी की लाडली है फैशन की राजकुमारी, 10 लुक देख आप बन जाएंगे फैन

Christmas से लेकर New Year तक, 7 फ्रिंज ड्रेस से लगाएं हॉटनेस का तड़का