इस साल ओवरसाइज टी-शर्ट काफी ट्रेंड में रहा। ज्यादातर सेलेब्स एयरपोर्ट पर ओवरसाइज टॉप में नजर आएं।
ओवरसाइज्ड टॉप पहनने में काफी कंफर्टेबल रहता है। इतना ही नहीं ये आपके वजन को भी छुपाने का काम करता है।
साल 2023 में पफ स्लीव्स टॉप भी काफी चलन में रहा। हाफ स्लीव्स से लेकर फुल स्लीव्स में कई पफ स्टाइल टॉप इस साल देखने को मिला।
आलिया भट्ट शिमरी टॉप लोगों को काफी पसंद आया था। इसके बाद मार्केट में इस पैटर्न के कई टॉप आएं जिसे यंग गर्ल ने हाथों हाथ लिया।
क्रॉप टॉप के साथ जैकेट भी साल काफी चलन में रहा। जींस के साथ--साथ प्लाजो पैंट और लहंगे पर लोगों ने इस तरह का टॉप खूब पहना।
इस साल ट्रांसपेरेंट टॉप भी लोगों को खूब पसंद आया। निया शर्मा से लेकर आलिया भट्ट तक ने ट्रांसपेरेंट टॉप पहना।
इस साल हॉल्टरनेक टॉप भी ट्रेंड में रहा। समर के सीजन में हाफ स्लीव्स के साथ यूनिक लुक पाने के लिए लड़कियों ने हॉल्टरनेक का चुनाव किया।
परफेक्ट मिक्स-मैच हैं 8 ब्लाउज, शादी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम
दीदी के देवर की नहीं हटेंगी नजरें, जब पहनेंगी 10 सीक्वेंस साड़ी-लहंगा
दीया कुमारी की लाडली है फैशन की राजकुमारी, 10 लुक देख आप बन जाएंगे फैन
Christmas से लेकर New Year तक, 7 फ्रिंज ड्रेस से लगाएं हॉटनेस का तड़का