Hindi

परफेक्ट मिक्स-मैच हैं 8 ब्लाउज, शादी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम

Hindi

नेट फुल स्लीव ब्लाउज

यह प्योर नेट फैब्रिक में फुल स्लीव ब्लाउज है, जिसकी नेकलाइन पैक है। यह स्किन कलर का ब्लाउज रेगुलर फिट में होने के साथ पैडेड भी है। इसका ट्रांसपेरेंट लुक काफी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

एम्ब्रॉएडर्ड फुल स्लीव ब्लेजर ब्लाउज

इस फुल स्लीव ब्लेजर कट वाले ब्लाउज पर शानदार एम्ब्रॉएडरी लगी हुई है। श्रद्धा ने इसे ब्लैक कलर में बनवाया है। कर्व वी नेक और सिल्क मटीरियल इसकी खासियत है। यह बैक हुक वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव ब्लैक ब्लाउज

यह फुल स्लीव ब्लाउज आप किसी भी कलर में बनवा सकती हैं। इसमें पफ स्लीव शानदार लगेंगी और इसकी नेकलाइन स्क्वायर रखें। साथ ही फ्रन्ट बटन की जगह बैक में चैन लगवा कर इसकी खूबसूरती बढ़ाएं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क जैकेट ब्लाउज

इस तरह के हैवी वर्क जैकेट ब्लाउज आपको काफी रॉयल लुक देंगे। इसे आप शिफॉन, जॉर्जेट और कॉटन मिक्स फैब्रिक में बनवा सकती हैं। ये हर लड़की पर शानदार लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

सिल्क फैब्रिक में यह फुल स्लीव ब्लाउज सीक्विन और हेवी एम्ब्रॉएडरी के साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है। यह मल्टी कलर शेड में है। इसे आप कई कलर की साड़ियों पर आजमा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सर्दियों के फेवरेट वेलवेट ब्लाउज

सर्दियों के फेवरेट वेलवेट ब्लाउज को आप साड़ी के साथ पहन सकते हैं। यह ओरेंज कलर का फुल स्लीव ब्लाउज है। डीप प्लन्जिंग नेकलाइन इस ब्लाउज़ की खूबसूरती को शानदार बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

एथनिक मोटिफ फुल स्लीव ब्लाउज

यह एथनिक मोटिफ प्रिंटेड नेट ब्लाउज पिंक कलर में है, जिस पर मैचिंग एंब्रायडरी है। राउन्ड नेक वाले इस ब्लाउज की फुल स्लीव्स हैं। यह आपको पार्टी में सबसे अलग देने में कामयाब रहेगा।

Image credits: instagram

दीदी के देवर की नहीं हटेंगी नजरें, जब पहनेंगी 10 सीक्वेंस साड़ी-लहंगा

दीया कुमारी की लाडली है फैशन की राजकुमारी, 10 लुक देख आप बन जाएंगे फैन

Christmas से लेकर New Year तक, 7 फ्रिंज ड्रेस से लगाएं हॉटनेस का तड़का

Diya Kumari के 10 शाही एथनिक लुक, जिसमें झलकती है राजस्थान की रॉयल्टी!