येलो फ्रिंज ड्रेस में जैस्मिन भसीन काफी खूबसूरत लग रही हैं। नए साल के जश्न पर आप चमचमाती हुई फ्रिंज ड्रेस पहनकर इठला सकती हैं।
हुमा कुरैशी व्हाइट कलर के फ्रिंज आउटफिट में काफी हसीन लग रही हैं। डीप नेक साटन ड्रेस के बॉटम में लेयरदार फ्रिंज ड्रेस काफी सुंदर दिख रहा है।
कंगना रौनत का फ्रिंज ड्रेस है ना खूबसूरत। तीन लेयर में बना वनसाइड शोल्डर फ्रिंज ड्रेस आप क्रिसमस या नए साल पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
मलाइका अरोड़ा लेयर वाले फ्रिंज ड्रेस में कयामत ढाह रही हैं। क्रिसमस के लिए उनके इस लुक को हैक कर सकती हैं।
सोनम कपूर लाइट कलर का लॉन्ग काफ्तान फ्रिंज ड्रेस में स्टनिंग लुक दे रही हैं। ठंड के मौसम में आप अदाकारा के इस लुक को अपना बना सकती हैं।
शनाया कपूर ब्लू कलर के वनपीस में हसीन लग रही हैं। बॉटम पर लाइट फ्रिंज डाला गया है। इस तरह का आउटफिट ऑनलाइन आपको आसानी से मिल जाएंगीं।
नोरा फतेही ब्लैक कलर का फ्रिंज शॉर्ट ड्रेस पहना है। छोटी-छोटी मोती से ड्रेस पर फ्रिंज डाला गया है। आप इस तरह का आउटफिट कस्टमाइज करा सकती हैं।
Diya Kumari के 10 शाही एथनिक लुक, जिसमें झलकती है राजस्थान की रॉयल्टी!
दूल्हे की साली से बहन तक, हर 18+ गर्ल्स की डिमांड हैं ये Ivory lehenga
रेखा से लेकर जीनत अमान तक, इन वेटरन एक्ट्रेस का लुक साल 2023 में छाया
Holiday से भरा पड़ा 2024! फेस्टिवल व लंबे वीकेंड में प्लान करें वेकेशन