Holiday से भरा पड़ा 2024! फेस्टिवल व लंबे वीकेंड में प्लान करें वेकेशन
Other Lifestyle Dec 12 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
जनवरी 2024
शुरुआत में 30-31 दिसंबर वीकेंड शनि-रवि और सोमवार को 1 जनवरी है। 13 जनवरी लोहड़ी, 14 को वीकेंड, 15 जनवरी मकर संक्रांति-पोंगल। 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस, 27-28 जनवरी वीकेंड शनि-रवि है।
Image credits: pexels
Hindi
मार्च 2024
8 मार्च को महाशिवरात्रि, 9 मार्च गुड़ी पड़वा और 10 मार्च को रविवार है। 23-24 मार्च वीकेंड शनि-रवि और 25 मार्च को होली है। 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 30-31 मार्च को वीकेंड शनि-रवि है।
Image credits: pexels
Hindi
मई 2024
मई 2024 में गुरुवार 23 मई रो बुद्ध पूर्णिमा, शुक्रवार, 24 मई (छुट्टी लें)। आगे 25 मई को शनिवार और रविवार को 26 मई वीकेंड है।
Image credits: pexels
Hindi
जून 2024
जून 2024 में शुक्रवार, 14 जून को छुट्टी लें। 15 जून को शनिवार और रविवार, 16 जून का है। इसके बाद सोमवार 17 जून को बकरीद है।
Image credits: pexels
Hindi
अगस्त 2024
15 अगस्त को छुट्टी, शुक्रवार 16 अगस्त की छुट्टी लें। शनिवार को 17 और रवि को 18 अगस्त व सोमवार 19 को रक्षा बंधन है। 23 अगस्त को छुट्टी लें, शनि-रवि 24-25 का व 26 को जन्माष्टमी है।
Image credits: pexels
Hindi
सितंबर 2024
5 सितंबर को ओणम, 6 सितंबर को छुट्टी लें फिर 7 सितंबर का शनिवार व 8 सितंबर की गणेश चतुर्थी है।14-15 सितंबर को शनि-रवि व 16 को ईद मिलाद उन नबी है।
Image credits: pexels
Hindi
अक्टूबर 2024
11 अक्टूबर को महानवमी, 12 अक्टूबर को दशहरा व 13 को रविवार है। 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 को छुट्टी लें व गुरुवार 31 अक्टूबर, छोटी दिवाली है।
Image credits: pexels
Hindi
नवंबर 2024
1 नवंबर को दिवाली, 2 नवंबर की वीकेंड रविवार व 3 नवंबर को भाई दूज है। 15 को गुरु नानक जयंती, 16 नवंबर को शनिवार व रविवार, 17 नवंबर का है।