Hindi

MOM नहीं बेटी New Year की पार्टी के लिए श्वेता तिवारी सी पहें 10 ड्रेस

Hindi

हाई स्लिट ड्रेस

श्वेता तिवारी ब्लू कलर के हाई स्लिट ड्रेस में काफी सेक्सी लग रही हैं। न्यू ईयर की पार्टी के लिए आप अदाकारा के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडी हैंगिग ड्रेस

अगर आपका फिगर श्वेता तिवारी की तरह है। तो दोस्तों की नए साल की महफिल में इस आउटफिट में पहुंचे और तारीफ ही तारीफ पाएं।

Image credits: shweta tiwari instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस

श्वेता तिवारी फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस में कमाल की लग रही हैं। नए साल की पार्टी में डांस फ्लोर पर गर्दा मचाना है तो फिर इस तरह के आउटफिट का चुनाव करें।

Image credits: Instagram
Hindi

टाइट फिटिंग स्कर्ट विथ टॉप

स्कर्ट के साथ आप कुछ यूनिक टॉप की तलाश में हैं तो श्वेता तिवारी के इस लुक को चुरा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी वनसाइड शोल्डर ड्रेस

श्वेता तिवारी का यह लुक न्यू ईयर की पार्टी के लिए परफेक्ट है। वनसाइड शोल्डर ड्रेस के साथ श्वेता ने ईयरिंग्स पहनी रखी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ड्रेस

श्वेता तिवारी सीक्वेंस ड्रेस में बोल्ड लुक दे रही हैं। न्यूड मेकअप और ओपन हेयर के साथ लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

साटन ड्रेस

पर्पल कलर के साटन आउटफिट में श्वेता बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही हैं। साटन से बने इस आउटफिट को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिंजल ड्रेस

व्हाइट कलर के फ्रिंजल ड्रेस New Year Eva के लिए परफेक्ट है। आप इस तरह के ड्रेस ऑनलाइन साइट से कम कीमत में ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड कलर ड्रेस

सीक्वेंस वर्क से बने न्यूड कलर का यह ड्रेस श्वेता तिवारी पर काफी फब रहा है। बोल्ड लुक के लिए आप इस तरह के ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट जंबसूट

अगर न्यू ईयर के पार्टी में आप कुछ फॉर्मल सा लुक चाहती हैं। तो श्वेता के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Year Ender 2023: मोनालीसा से रानी चटर्जी तक, छा गए 6 हसीनाओं के ब्लाउज

मॉम जींस से लेकर BF जींस तक साल 2023 में गर्ल्स की बनीं फेवरेट

Year Ender 2023: इस साल गूगल सर्च में टॉप 10 पर रही ये डेस्टिनेशन

नेशनल क्रश बनीं Triptii Dimri के 7 एथनिक ड्रेस, 30+ गर्ल्स जरूर पहनें