Hindi

नेशनल क्रश बनीं Triptii Dimri के 7 एथनिक ड्रेस, 30+ गर्ल्स जरूर पहनें

Hindi

लॉन्ग जैकेट हैवी जरदोजी लहंगा

वेडिंग सीजन में आप तृप्ति की तरह ऐसा जरदोजी लहंगा चुनें। ये आपको स्टाइल के साथ-साथ शाही लुक देगा। इसके साथ आप लॉन्ग जैकेट पेयर करके अलग लुक बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन रॉयल शरारा

शादी, पार्टी और अन्य फंक्शन के लिए इस तरह का सीक्वेन शरारा बेस्ट चॉइस है। ये आपको सबके बीच में रॉयल और स्टनिंग लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क प्रिंटेड हैवी सूूट

अनारकली सूट का फैशन एक बार फिर से परवान चढ़ रहा है। इस तरह के सूट आपको मैटेलिक व मल्टी कलर्स में ज्‍यादा दिखेंगे। ऐसे प्रिंट महिलाओं के बीच काफी पसंद किए जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

लाइटवेट ऑर्गेंजा साड़ी में आपको प्रिंटेड से लेकर लेस लगी हुई और एम्‍ब्रॉयडरी, कई वैराइटी मिल जाएगी। तृप्ति ने इस सिंपल साड़ी के साथ चौड़ी पट्टी वाला स्‍लीवलेस ब्‍लाउज पहना हुआ है। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन प्रिंटेड फ्लोरलेंथ सूट

फ्लोरलेंथ सूट हमेशा आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं। वहीं फैब्रिक की बात करें तो आप कॉटन में इस तरह के प्रिंट चुन सकते हैं। जो कि आपको बहुत सुंदर लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी

चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी हमेशा आपको रॉयल लुक देती है। इस तस्‍वरी में तृप्ति ने चिकनकारी साड़ी पहनी है। यह कई जमानों से ट्रेंड का हिस्‍सा है और एक एवरग्रीन फैशन है।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट स्टाइल सूट

तृप्ति का ये ए-लाइन कुर्ता सेट सिल्क का है जिसपर उन्होंने वेलवेट दुपट्टा कैरी किया है जो कि उनके फैशन में चार चांद लगा रहा है। ये डिफरेंट कॉम्बो लीक से हटकर लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram

1K की सिफॉन साड़ी का कमाल! घर में बनाएं Shilpa Shetty जैसी हॉट ड्रेस

अब घर में करें Soil Free Gardening, पानी में लगाएं 5 Plants

Year Ender 2023: 10 सिल्क साड़ी इस साल बनीं सबकी फेवरेट

दुल्हन की सहेलियों के लिए 6 लहंगे, जो उनको देंगे कातिल लुक