वेडिंग सीजन में आप तृप्ति की तरह ऐसा जरदोजी लहंगा चुनें। ये आपको स्टाइल के साथ-साथ शाही लुक देगा। इसके साथ आप लॉन्ग जैकेट पेयर करके अलग लुक बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन रॉयल शरारा
शादी, पार्टी और अन्य फंक्शन के लिए इस तरह का सीक्वेन शरारा बेस्ट चॉइस है। ये आपको सबके बीच में रॉयल और स्टनिंग लुक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क प्रिंटेड हैवी सूूट
अनारकली सूट का फैशन एक बार फिर से परवान चढ़ रहा है। इस तरह के सूट आपको मैटेलिक व मल्टी कलर्स में ज्यादा दिखेंगे। ऐसे प्रिंट महिलाओं के बीच काफी पसंद किए जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
लाइटवेट ऑर्गेंजा साड़ी में आपको प्रिंटेड से लेकर लेस लगी हुई और एम्ब्रॉयडरी, कई वैराइटी मिल जाएगी। तृप्ति ने इस सिंपल साड़ी के साथ चौड़ी पट्टी वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन प्रिंटेड फ्लोरलेंथ सूट
फ्लोरलेंथ सूट हमेशा आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं। वहीं फैब्रिक की बात करें तो आप कॉटन में इस तरह के प्रिंट चुन सकते हैं। जो कि आपको बहुत सुंदर लुक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी
चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी हमेशा आपको रॉयल लुक देती है। इस तस्वरी में तृप्ति ने चिकनकारी साड़ी पहनी है। यह कई जमानों से ट्रेंड का हिस्सा है और एक एवरग्रीन फैशन है।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट स्टाइल सूट
तृप्ति का ये ए-लाइन कुर्ता सेट सिल्क का है जिसपर उन्होंने वेलवेट दुपट्टा कैरी किया है जो कि उनके फैशन में चार चांद लगा रहा है। ये डिफरेंट कॉम्बो लीक से हटकर लुक दे रहा है।