दुल्हन की सहेलियों के लिए 6 लहंगे, जो उनको देंगे कातिल लुक
Other Lifestyle Dec 11 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
विंटर शेड्स लहंगा
बोल्ड और डीप कलर में पर्पल, ब्लू और मरून को चुनने से पहले बिलकुल न सोचें। आप माधुरी के इस डिजाइनर लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मॉडर्न ट्विस्ट वेलवेट लहंगा
आलिया का ये वेलवेट गोल्डन लहंगा आपको मॉडर्न स्टाइल फ्लेयर्ड लुक दे रहा है। उन्होंने इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज और सुंदर डिटेलिंग वाला दुपट्टा पेयर किया है।
Image credits: instagram
Hindi
रॉय ब्लू लहंगे का चार्म
हिना के हॉट ब्लू लहंगे का लुक उनके खूबसूरत ब्लाउज स्टाइल की वजह से खूब खिल रहा है। स्टाइल एसिमेट्रिकल नंबर की वजह से आप इस लहंगे को पहनकर स्टाइल दिखा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी कलर हॉट लहंगा
शादी के बाकी फंक्शन जैसे संगीत और रिसेप्शन के लिए मल्टी कलर बुरी चॉइस नहीं है। शिल्पा के इस रेड मल्टी शेड लहंगे पर नजर डालें जो कंटेम्पररी टच दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
आयवरी एसेंस लहंगे
गहरे रंग को चुनने के बजाय आप इस सीजन में आयवरी लहंगे को चुनें। सितारे या फिर पर्ल डिटेल के साथ ब्राइड्समेड के लिए ये लुक बेस्ट चॉइस हो सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल मूड नियोन लहंगा
सारा के जैसे एक सॉफ्ट और डिटेल फ्लोरल नियोन लहंगे को चुनें। यह सॉलिड स्लीव्ड ब्लाउज के साथ बेहद कमाल का लग रहा है।