छोटी बहन लगेगी परी! शादी सीजन में उसे गिफ्ट करें 7 Organza Lehenga
Other Lifestyle Dec 11 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
रेड एंड वाइट ऑर्गेंजा लहंगा
इस तरह का लहंगा आप अपनी छोटी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में ये लहंगा मिल जाएगा। लंबी दिखने के लिए ये लहंगा बेस्ट रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
यलो शेड फ्लोरल ऑर्गेंजा लहंगा
रंग खिला-खिला दिखाना चाहते हैं तो ऐसा यलो शेड फ्लोरल ऑर्गेंजा लहंगा चुनें। इसके साथ आप चाहे तो चोकर सेट भी गिफ्ट में दे सकते हैं। ये काफी कमाल लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
आइवरी शेड ऑर्गेंजा लहंगा
अगर प्लेन और सिंपल स्टाइल के ऑउटफिट देना चाहते हैं तो आइवरी शेड ऑर्गेंजा लहंगा पसंद करें। ऐसा डिजाइन छोटी बहनों के लिए बेस्ट रहेगा। इसे आप प्रिंटेड या नेट दुपट्टा संग ले सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पीच कलर ऑर्गेंजा लहंगा
ऐसे लहंगे को आप अपनी मम्मी की रखी पुरानी साड़ी से भी कस्टमाइज करके डिजाइन करा सकते हैं। पीच कलर का ऑर्गेंजा लहंगा हर लड़की पर कमाल का लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल शेड ऑर्गेंजा लहंगा
ऐसे प्लेन फ्लोरल शेड ऑर्गेंजा लहंगा के साथ आप हैवी ज्वेलरी को कैरी करें। साथ ही बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल ही चुनें। वहीं मेकअप के लिए आप ड्युई बेस संग ग्लॉसी लिप्स कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डबल शेड ऑर्गेंजा लहंगा
आजकल इस तरह के दो कलर वाले ऑर्गेंजा लहंगा को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा मिलता-जुलता लहंगा आपको रेडीमेड आसानी से मिल जाएगा। ये डिजाइन हर बॉडी टाइप पर आसानी से सूट करता है।