जिस शर्ट को आप अब तक आप जींस, पेन्ट और एथनिक स्कर्ट के साथ पहनती आई हैं, उसे अब साड़ी के साथ पहन कर देखें। यह आपको डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देगी। यह साड़ी की रौनक को बड़ा देगी।
साड़ी को और स्टाइलिश बनाना है तो कोरसेट या फिर जैकेट के साथ भी साड़ी पहनना काफी स्टाइलिश रहेगा। इसके साथ राउंड नेक पल्लू लेना ही सही रहेगा। ये स्टाइल आपको ग्रेसफुल दिखायेगा।
बोल्ड ब्राइट कलर की साड़ी के साथ प्रिंटेड कुर्ती पहनिए। इस स्टाइल से साड़ी पहनने पर एक बात का खास ख्याल रखें कि साड़ी की प्लेट और पल्लू ठीक से बंधे हों। साड़ी प्लेन भी अच्छी लगेगी।
नया लुक पाने के लिए आप हाईनेक संग साड़ी पहनकर ट्केराई करें। यह आपकी साड़ी को और आकर्षक लुक देगा। किसी भी फॉर्मल से लेकर पार्टी वियर तक आप विंटर में इसे पहन सकती हैं।
शर्ट की तरह ही टॉप को भी ब्लाउज के स्थान पर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ट्रेंडी लुक के लिए एक बार साड़ी के साथ जरूर मैचिंग टॉप का इस्तेमाल करें। ये आरामदायक महसूस कराएगा।
शर्ट की तरह ही आप क्रॉप टॉप-श्रग संग भी ब्लाउज की जगह पर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ट्रेंडी लुक के लिए आप एक बार साड़ी के साथ इसे जरूर इस्तेमाल करके देखिए। यह आपको एक दम फ्रेश रखेगा।
क्रॉप टॉप को इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर तरह के लुक के लिए कैरी कर सकते हैं। यह आपको एक अलग और नया लुक देगा। क्रॉप टॉप एंड प्लाजो संग साड़ी आपको शादी व पार्टी में नया लुक देगा।