Other Lifestyle

Year Ender 2023: रेड-मैरुन नहीं, इन 10 कलर के लहंगा का रहा Trend

Image credits: instagram

ऑफ वाइट लहंगा

इस सीजन में पार्टी-शादी में ऐसे कई सोबर कलर के लहंगे एक्ट्रेसेस ने पहनें। सिल्वर एंब्रायडरी वाले ऐसे ऑफ वाइट लहंगे बहुत सुंदर लगते हैं। 

Image credits: instagram

मेहंदी रंग लहंगा

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस साल वेडिंग सीजन में सबसे ज्यादा मेहंदी रंग के लहंगों को पसंद किया। ये आपको स्टाइलिश और क्लासी दिखाते हैं। साथ मॉडर्न टच के लिए यह लहंगा बेस्ट है। 

Image credits: instagram

पेस्टल शेड लहंगा

पेस्टर कलर में हेवी सीक्वेंस वर्क के साथ मिलने वाले ऐसे डिजाइनर लहंगे आपको बेहद क्लासी लुक देंगे। इसके दुपट्टे से लेकर ब्लाउज सब पर आपको हेवी सीक्वेंस का काम मिलेगा।

Image credits: instagram

हैवी सिल्वर लहंगा

ब्राइडल लुक में ऐसे हैवी से हैवी वर्क वाले मॉडर्न डिजाइन वाले सिल्वर लहंगा काफी ज्यादा पहने गए। आप भी ऐसे खूबसूरत सिंगल कलर वाले लहंगे पर एक नजर जरूर डाल सकती हैं। 

Image credits: instagram

ऑलिव सीक्विन लहंगा

रॉयल लुक पाने के लिए ऐसे खूबसूरत गोल्डन एंब्रायडरी वाले ऑलिव सीक्विन लहंगों को काफी पहना गया। ऐसे सीक्वेन लहंगे आपको मार्केट में लगभग 6000 रुपये से लेकर 17000 तक में से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

पर्पल जोर्जट लहंगा

जोर्जट फैब्रिक में हैवी एम्ब्रॉयडरी के साथ मिलने वाला यह लहंगा आपको बेहद पसंद आएगा। क्योंकि यह आपको डार्क से पेस्टल शेड में मिल जाएगा। शादी के लिए ये एक परफेक्ट चॉइस है। 

Image credits: instagram

ऑरेंज लहरिया लहंगा

यह लहंगा बेहद ही खूबसूरत सीक्वेंस वर्क के साथ ओरेंज कलर में लहरिया पैटर्न में है। जो कि इससाल काफी हद तक छाया रहा। इसको आप मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर कर सुंदर लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram

ब्लैक कलर लहंगा

ब्लैक कलर अपने आप में काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। इस तरह के ब्लैक रंग वाले खूबसूरत लहंगे सालभर खूब छाए रहे। फ्लोरल प्रिंट वाले ऐसे डिजाइनों को सबने खूब पसंद किया।

Image credits: instagram

पिंक कलर लहंगा

स्टाइलिश दिखने के लिए ऐसे कई ट्रेडिशनल पिंक कलर के लहंगा सालभर खूब पसंद किए गए। इस तरह के डिजाइनर आउटफट को आप भी पास के बुटीक से बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

रॉयल ब्लू ग्लिटर लहंगा

वेडिंग लहंगा कलेक्शन में डार्क शेड में रॉयल ब्लू कलर वाले लहंगों को भी खूब पसंद किया गया। ग्लिटर वर्क वाला अगर आप लहंगा लेने की सोच रही हैं, तो ये लहंगा आपको जरूर पसंद आएगा। 

Image credits: instagram