Hindi

7 भगवा सूट पार्टी में बांध देंगे समा, स्टाइल से कैरी करें ओरेंज ब्लेजर

Hindi

ओवरसाइज्ड ब्लेजर स्टाइल

प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन सेंस से हर बार नए स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती नजर आती हैं। एक्ट्रेस इस ऑरेंज ओवरसाइज्ड ऑरेंज ब्लेजर के साथ सेम कलर की पैंट वियर करे कमाल की लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक कॉर्सेट के साथ ऑरेंज ब्लेजर

सोनाक्षी सिन्हा इस फोटो में ऑरेंज कलर का ब्लेजर और पैंट वियर किए हुए हैं। इसके साथ ब्लश पिंक कॉर्सेट टॉप पेयर कर वो स्टाइलिश लग रही हैं। बालों को कर्ल हेयरस्टाइल में खुला रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडी फिट बेल्ट पैंट सूट

अगर आपको अपना फिगर फ्लॉन्ट करना है तो पैंट सूट हमेशा बॉडी फिट ही चुनें। ये आपके फिगर को कर्वी दिखाते हुए काफी हद तक स्लिम लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्लिटर पैंट संग ऑरेंज ब्लेजर

नोरा फतेही का स्टाइल भी खूब निराला है। आप उनकी तरह भी ऐसे शाइनी मैटलिक पैंट्स के साथ ब्लेजर को पेयर कर सकती हैं। ये काफी लीक के हटकर लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप टॉप रंग पहनें पैंट सूट

चित्रांगदा सिंह ने ऑरेंज पैंटसूट के साथ ब्लैक कोर्सेट टॉप वियर किया है। इसके साथ गोल्डन हुप्स पहने हैं, ग्लैमरस मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

वाइब्रेंट ऑरेंज पैंटसूट

तमन्ना भाटिया इस बोल्ड और वाइब्रेंट ऑरेंज पैंटसूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। मैचिंग में ऑरेंज स्टिलेटोस पेयर किए हैं। स्मोकी आई मेकअप एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट वेट ऑरेंज सूट

अगर आप हैवी फैब्रिक में पैंट सूट नहीं चाहती हैं तो काजोल की तरह ऐसा लाइट वेट ऑरेंज सूट पहनकर भी स्टाइल मार सकती हैं। सेम क्रॉप टॉप वियर करें, ये आपको स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: instagram

1000 रु. से कम में खरीदें 6 साड़ियां, ना जेब कटेगी और सुंदर भी दिखेंगी

बिना पैसा खर्च किए घर पर बनाएं क्रिसमस के ये 7 यूजफुल गिफ्ट्स

घर में लगाएं 5 Low Maintenance Plants, कम वक्त में महका देंगे अंगना

दुबली-लंबी लड़कियों के लिए परफेक्ट है कृति सेनन की 10 बॉडी हगिंग ड्रेस