Hindi

दुबली-लंबी लड़कियों के लिए परफेक्ट है कृति सेनन की 10 बॉडी हगिंग ड्रेस

Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्लैक लॉन्ग ड्रेस

कृति सेनन के इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए ब्लैक शॉट्स और ब्लैक ट्यूब टॉप के ऊपर आप ट्रांसपेरेंट ब्लैक लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉस लेडी लुक

कृति सेनन की तरह आप ब्लैक और व्हाइट शेड में इस तरह की बॉडी हगिंग स्लीवलेस नी लेंथ ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ब्लैक टाई लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ओवरसाइज कोट करें ट्राई

लंबी लड़कियों पर इस तरह की व्हाइट शॉर्ट ड्रेस ऊपर से ओवरसाइज व्हाइट स्लीवलेस कोट और व्हाइट बूट्स काफी स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर या PU ड्रेस

लंबी और दुबली पतली लड़कियों पर इस तरह की हाई थाई साइड स्लिट बॉडी हगिंग लेदर या पीयू की ड्रेस बहुत हॉट लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट शॉर्ट ड्रेस

कृति सेनन के इस लुक को कॉपी करने के लिए आप रेड कलर की नेट की टर्टल नेट फुल स्लीव शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन को-ओर्ड सूट करें ट्राई

कृति सेनन की तरह आप इस तरीके का वन शोल्डर को-ओर्ड सूट ट्राई करें और इसके साथ बेल बॉटम पैंट पहनकर स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट बॉडी हगिंग ड्रेस

कृति सेनन की तरह ब्लू ऑफ शोल्डर कट आउट ड्रेस जिसमें हाई थाई स्लिट दिया हुआ है आप पार्टी में कैरी कर सकती हैं। उसके साथ जूड़ा बनाकर सामने से दो फ्लिक्स निकालें।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट टॉप

यंग गर्ल्स पर इस तरीके के कट आउट टॉप बहुत हॉट और सिजलिंग लगते हैं। आप इसे व्हाइट स्किन टाइट पेंट के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

दुबली पतली लड़कियां पहने ऐसे ब्लाउज

अगर आप बहुत ज्यादा स्किनी है और आप साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो ब्लाउज में शोल्डर पैड्स लगाकर अपने कंधों को ब्रॉड दिखा सकती हैं।

Image credits: Instagram

Gucci-LV के लाखों के बैग हो जाएंगे फेल, ट्राई करें ये 8 स्टाइलिश क्लच

7 तरीके से पहनें Long Skirt, Fashion Idea आपको बना देंगे हसीन

Fat-फ्री रहेंगे ये 6 हलवा, सर्दियों में स्वाद से खाएं Sweet Recipes

टूटे हुए चाय के मग को इस तरह करें रीयूज, जीरो वेस्ट बनेगा घर