Hindi

टूटे हुए चाय के मग को इस तरह करें रीयूज, जीरो वेस्ट बनेगा घर

Hindi

टूटे कप से बनाएं गमला

अगर आपके कप का हैंडल निकल गया है, तो इसके ऊपर जूट की बोरी बांधकर आप इससे क्ले पॉट बना सकते है और इसमें शो प्लांट लगा सकते हैं। यह बालकनी में बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

शो पीस बनाएं

अगर आप टूटे हुए कप से कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं, तो इस तरीके का शोपीस बना सकते हैं। इसको पेंट करके एक अच्छा लुक दें। ये एक्टिविटी आप बच्चों के साथ भी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डोर बेल

टूटे हुए कप को एक रस्सी में बांधे और चार से पांच कप लगाकर डोर पर लटका दें। इसे बजाने से यह डोर बेल का इफेक्ट देता है।

Image credits: facebook
Hindi

बर्ड फीडर

पुराने हुए टूटे कप को आप अपनी छत या बालकनी में रखकर इसमें पक्षियों का खाना, चावल या बाजार रखकर उन्हें फीड कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंसिल-पेन स्टैंड

टूटे हुए कप का इस्तेमाल आप पेन स्टैंड के रूप में कर सकते है। इसके ऊपर कुछ डेकोरेटिव चीजें आप लगा सकते हैं या कुछ पेंट करके इसे और सुंदर बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैंडल

टूटे हुए मग का इस्तेमाल आप कैंडल बनाने के लिए भी कर सकते हैं। इसमें पिघली हुई मोम और बत्ती डालें, फिर एसेंशियल ऑयल डालकर आप सेंटेड कैंडल बना लें।

Image Credits: Pinterest