Hindi

बोल्ड आई से न्यूड लिप तक...2023 में इन 8 मेकअप ट्रेंड का रहा जलवा

Hindi

मेकअप इन्फ्यूजिंग तकनीक

इस साल कई बड़े मेकअप आर्टिस्ट ने मेकअप इन्फ्यूजिंग तकनीक अपनाई। जिसमें मॉइश्चराइजर, मेकअप प्राइमर, फाउंडेशन, हाइलाइटर सब चीजों को एक साथ मिलाकर चेहरे पर अप्लाई किया गया।

Image credits: social media
Hindi

बोल्ड आई मेकअप

पिछले साल की तरह इस साल भी सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बना बोल्ड आई मेकअप। जिसमें ब्लैक, ग्रे, ब्राउन जैसे कलर का इस्तेमाल करके बोल्ड लुक अपनाया गया।

Image credits: social media
Hindi

लिप ग्लॉस ट्रेंड

ब्यूटी इंडस्ट्री में इस बार लिप ग्लॉस ट्रेंड छाया रहा। खासकर लड़कियों ने डार्क लिपस्टिक लगाने की जगह सटल कलर का लिप ग्लॉस खूब लगाया।

Image credits: social media
Hindi

AI और AR मेकअप ट्रेंड

इस साल AI और AR टूल का इस्तेमाल करके महिलाओं के स्किन के अकॉर्डिंग प्रोडक्ट्स डिजाइन किए गए और उनका इस्तेमाल किया गया।

Image credits: social media
Hindi

न्यूड लिप कलर्स

इस साल सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों की पहली पसंद बना न्यूड लिप कलर। बोल्ड आई मेकअप के साथ सटल लिप कलर बहुत अच्छे लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नेचुरल मेकअप प्रोडक्ट का ट्रेंड

इस साल लोगों ने सस्टेनेबल नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल खूब किया और आयुर्वेद में छुपे हुए खजानों को दोबारा इस्तेमाल किया।

Image credits: social media
Hindi

लट्टे मेकअप  

इस साल सेलिब्रिटीज ने लट्टे मेकअप का खूब यूज किया, जिसमें अपनी स्किन टोन से कुछ टोन डार्क फाउंडेशन का इस्तेमाल करके एक सटल मेकअप किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ऑब्रे लिप कलर

ऑब्रे कलर में लाइट और डार्क दो शेड लिप कलर्स लिप्स पर लगाए जाते हैं और उन्हें मर्ज करके ऑब्रे इफेक्ट दिया जाता है।

Image Credits: social media