Hindi

Rashami Desai के 10 आउटफिट, 2024 में भी ट्रेंड में रहेंगे

Hindi

शॉर्ट स्कर्ट विथ ब्लेजर

रश्मि देसाइ शॉर्ट स्कर्ट के साथ मैचिंग ब्लेजर में  स्टनिंग लुक दे रही हैं। साल 2024 में भी इस तरह का आउटफिट ट्रेंड में रहने वाला है। यंग गर्ल इस तरह के ड्रेस को काफी लाइक करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड साटन ड्रेस

प्रिटेंड साटन ड्रेस में रश्मिका काफी बोल्ड लुक दे रही हैं। साटन के ड्रेस से बना ब्लेजर और पैंट साल 2023 में काफी ट्रेंड में रहा था। उम्मीद है कि नए साल में भी यंग गर्ल को लुभाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

को ऑर्ड ड्रेस

रश्मि देसाई की तरह करीना कपूर समेत कई एक्ट्रेस को ऑर्ड ड्रेस में साल 2023 में नजर आईं। यंग गर्ल के बीच यह आउटफिट काफी प्रचलित रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नायरा कट सूट

नायरा कट सूट देखने में काफी एलिगेंट लुक देता है। हर ब्रांड ने नायरा कट सूट को अपने स्टाइल में मार्केट में उतारा। उम्मीद है कि साल 2023 में भी यह सूट ट्रेंड में बनी रहेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप

स्लिम फिगर हो या फिर फैट..क्रॉप टॉप हर लड़की का पसंदीदा ड्रेस रहा। जींस पर , स्कर्ट यहां तक की ब्लाउज की जगह इसे कैरी करती नजर आईं। साल 2024 में भी यह ट्रेंड में रहने वाला है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडी-हगिंग ड्रेस

रश्मि देसाई ब्लैक एंड व्हाइट बॉडी हगिंग शॉर्ट ड्रेस में स्टाइलिश लग रही हैं। ब्लैक एंड व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन में बने इस ड्रेस की डिमांड साल 2024 में भी रहने वाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

थाई स्लीट ड्रेस

ज्यादातर मॉर्डन गर्ल सेलेब्स के इस लुक को फॉलो करती हैं। थाई स्लिट ड्रेस किसी भी पार्टी में जाने के लिए परफेक्ट च्वाइंस होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर से बनी ड्रेस

साल 2023 में लेदर से बनी ड्रेस भी काफी ट्रेंड में रही है। दीपिका से लेकर रश्मि देसाई तक इस लेदर से बनी ड्रेस में नजर आईं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा

मल्टी कलर लहंगा ज्यादातर लड़कियों की पसंद होती है। रश्मि देसाई की तरह लहंगा साल 2024 में भी डिमांड में रहने वाला है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ड्रेस

सीक्वेंस ड्रेस, सीक्वेंस साड़ी साल 2023 इसी के नाम रहा। उम्मीद है कि नए साल में भी सीक्वेंस ड्रेस बाजी मारेगा।

Image Credits: Instagram