7 कलमकारी साड़ियों का ऐसा होगा कमाल, देखकर हर कोई कहेगा- क्या Style है
Other Lifestyle Dec 08 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
स्यान ब्लू कलमकारी साड़ी
आप गाॅर्जियस साड़ी लुक के लिए इस कारागिरी वाली स्यान ब्लू कलमकारी साड़ी से इंस्पिरेशन लें। इसे ट्रेडिशनल कलमकारी प्रिंटेड वर्क से सजाया गया है। आप इसको लाइट जूलरी के साथ पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
लिनेन साड़ी बॉर्डर कलमकारी अप्लीक
प्लेन और सिंगल कलर्स का अपना अलग ही ऑरा होता है। स्कूल की फेयरवेल पार्टी हो या फेस्टिवल, आप इस साड़ी को हर जगह आराम से स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क ब्लेंड कलमकारी साड़ी
ट्रेडिशनल स्टाइल को थोड़ा और आगे ले जाने के लिए आने वाली गर्मियों के सीजन में इन साड़ियों को अपनी वाॅर्डरोब में अपग्रेड करें। इसमें सिल्क ब्लेंड कलमकारी है और माॅडर्न टच है।
Image credits: instagram
Hindi
बगरू प्रिंट कलमकारी कोटा डोरिया साड़ी
सॉफ्ट प्लेन कलर्स में महिलाओं के एथनिक लुक के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो पार्टी वियर के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। सुंदर पैटर्न के साथ ये अमेजिंग्ली फैशनेबल और कंफर्टेबल है।
Image credits: instagram
Hindi
रॉयल ब्लू कॉटन कलमकारी प्रिंटेड साड़ी
यह कलमकारी साड़ी पेंटिंग और प्रिंटिंग का कॉम्बिनेशन है। इसके मेन कलर्स में डार्क ब्लू, मैरून, ब्लैक होते हैं। ट्रेडिशनल डाई और प्रिंटिंग की टेक्नीक की वजह से ये बहुत सुंदर लगती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रे कलमकारी हैंड ब्लॉक प्रिंटेड साड़ी
यह कलमकारी हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग और पेंटिंग दोनों का उपयोग करके बनाई गई है। यह अपनी ओरिजनैलिटी और ऑर्गेनिक कलर्स से प्रभावित ट्रेडिशनल थीम के लिए प्रसिद्ध है।