Hindi

व्हाइट साड़ी को रॉकिंग लुक है देना, तो फॉलो करें ये 6 Tips and Tricks

Hindi

व्हाइट साड़ी कैरी करने एक आर्ट

व्हाइट साड़ी को स्टाइल करना एक आर्ट है। अगर इसे सही तरीके से कैरी नहीं किया गया तो लुक थोड़ा बोरिंग हो जाता है। हम बताने जा रहे हैं कि कैसे व्हाइट साड़ी में आप रॉकिंग लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डिफरेंट ब्लाउज चुनें

अगर आपके पास शिल्पा शेट्टी की तरह प्लेन व्हाइट साड़ी है तो फिर इसे ग्लैमरस लुक देने के लिए डीप नेक यूनिक ब्लाउज डिजाइन चुनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

दुपट्टा पेयर करें

सफेद साड़ी को और आकर्षक बनाने के लिए कॉन्ट्रास्टिंग कलर के दुपट्टे को भी जोड़ सकती हैं। मिक्स-एंड-मैच लुक के लिए जलमकारी या बनारसी प्रिंट वाले कॉटन दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेल्ट लगाएं

बेल्ट वाली साड़ी पहनने से आप शाही और स्टाइलिश दिखती हैं। इसलिए, बेल्ट के साथ अपने ड्रेप को एक मोड़ देने में संकोच न करें। स्टेटमेंट नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकेट जोड़ें

सफेद साड़ी में कूल दिखने का आसान तरीका है इसके ऊपर से जैकेट पहनना। सफेद साड़ी के साथ आप ब्रोकेड जैकेट या फिर डेनिम जैकेट जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर या सीक्वेंस वर्क वाला ब्लाउज चुनें

सफेद साड़ी के साथ मिरर वर्क या सीक्वेंस ब्लाउज पहनकर भी इसकी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। नेक का डिजाइन भी ट्रेडिशनल से हटकर कुछ अलग बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

Cocktail में लगेंगी पटाखा, सर्दी भगाने के लिए पहनें 7 Velvet Dress

हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स रहें सावधान, भूलकर भी ना पहनें ये 7 Blouse Design

प्लेन साड़ी हो या फिर सूट, हिमांशी खुराना का 10 लुक्स है बेस्ट

मैचिंग नहीं साड़ी पर चुनें 10 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन