Hindi

Cocktail में लगेंगी पटाखा, सर्दी भगाने के लिए पहनें 7 Velvet Dress

Hindi

डीप नेकलाइन वेलवेट ड्रेस

ऐसी वेलवेट ड्रेस आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बोल्ड लुक के लिए आप ऐसी स्टाइलिश और क्लासी ड्रेस चुनें। इसके साथ आप लॉन्ग लेदर बूट्स चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

फिशकट ट्यूब गाउन

अगर आपके कंधे भारी है और आर्म्स भी थोड़ी हैवी है तो आप फिशकट ट्यूब गाउन खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं। मेकअप के लिए आप सटल कलर को चुनें, ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

Image credits: instagram
Hindi

ए-लाइन वेलवेट ड्रेस

इस तरह की ए-लाइन वेलवेट ड्रेस आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी मिल जाएगी। ऐसी ड्रेस खासकर प्लस साइज बॉडी शेप के लिए परफेक्ट रहती है। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग गाउन स्लिट ड्रेस

आप इस तरह की लॉन्ग गाउन स्लिट ड्रेस के साथ व्हाइट कलर के स्नीकर शूज स्टाइल कर सकती हैं और बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल या पोनीटेल हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट वेलवेट ड्रेस

इस तरह की शॉर्ट वेलवेट ड्रेस हमेशा कूल लुक देती हैं। आप ड्रेस में हैवी बॉर्डर या लेस लगवा सकती हैं। इसके आलावा आप स्टाइलिंग के लिए स्लिंग बैग को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप टॉप एंड वेलवेट जैकेट

ऐसी ड्रेस के साथ शॉर्ट्स, स्कर्ट, प्लाजो या जींस पहनकर पंप्स हील्स कैरी कर सकती हैं। इस तरीके की क्रॉप टॉप और जैकेट आपको 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram

हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स रहें सावधान, भूलकर भी ना पहनें ये 7 Blouse Design

प्लेन साड़ी हो या फिर सूट, हिमांशी खुराना का 10 लुक्स है बेस्ट

मैचिंग नहीं साड़ी पर चुनें 10 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन

7 Black Saree खरीदकर तो देखें, हर पार्टी की आप ही बन जाएंगी जान!