ऐसी वेलवेट ड्रेस आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बोल्ड लुक के लिए आप ऐसी स्टाइलिश और क्लासी ड्रेस चुनें। इसके साथ आप लॉन्ग लेदर बूट्स चुनें।
अगर आपके कंधे भारी है और आर्म्स भी थोड़ी हैवी है तो आप फिशकट ट्यूब गाउन खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं। मेकअप के लिए आप सटल कलर को चुनें, ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।
इस तरह की ए-लाइन वेलवेट ड्रेस आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी मिल जाएगी। ऐसी ड्रेस खासकर प्लस साइज बॉडी शेप के लिए परफेक्ट रहती है।
आप इस तरह की लॉन्ग गाउन स्लिट ड्रेस के साथ व्हाइट कलर के स्नीकर शूज स्टाइल कर सकती हैं और बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल या पोनीटेल हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।
इस तरह की शॉर्ट वेलवेट ड्रेस हमेशा कूल लुक देती हैं। आप ड्रेस में हैवी बॉर्डर या लेस लगवा सकती हैं। इसके आलावा आप स्टाइलिंग के लिए स्लिंग बैग को कैरी कर सकती हैं।
ऐसी ड्रेस के साथ शॉर्ट्स, स्कर्ट, प्लाजो या जींस पहनकर पंप्स हील्स कैरी कर सकती हैं। इस तरीके की क्रॉप टॉप और जैकेट आपको 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।