Other Lifestyle

हल्दी-संगीत से सात फेरों तक, हर दिन के लिए फिट हैं सुरवीन के 7 Outfits

Image credits: Our own

हल्दी के लिए लहंगा

अगर आप अपने हल्दी फंक्शन के लिए आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो सुरवीन की तरह ऐसा जरी वर्क वाला यलो लहंगा ले सकती हैं। जो कि बहुत स्टाइलिश लुक देगा। 

Image credits: instagram

मेहंदी में पहनें बनारसी लहंगा

अगर आपके पास कोई बहुत सुंदर सी बनारसी साड़ी है तो ऐसा स्टाइल लहंगा मेहंदी के लिए बनवा सकती हैं। इसपर आप गोल्डन कलर का दुपट्टा चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

संगीत के लिए चुनें वेस्टर्न लहंगा

संगीत फंक्शन में हमेशा एंब्रायडरी लहंगा कमाल लगता है। ऐसे में आप डार्क कलर में ऐसा लहंगा खरीद सकती हैं। इसके साथ डायमंड ज्वेलरी या फिर ऐसी बॉर्डर एंब्रायडरी लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram

कॉकटेल में लगेंगी कमाल

सिल्वर, गोल्डन या फिर बेंज कलर हमेशा आपको स्टनिंग लुक देते हैं। आप अपनी कॉकटेल पार्टी में ऐसे स्टाइलिश वेस्टर्न वियर स्लिट गाउन को चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

बैचलर पार्टी में बनें डीवा

आइवरी कलर हमेशा से नंबर-1 चॉइस रहे हैं। आप अपनी बैचलर पार्टी के लिए इस तरह का डिजाइनर गाउन चुन सकती हैं। इसके साथ लाइट पर्ल ज्वेलरी स्टाइल करें।

Image credits: instagram

वेस्टर्न ड्रेस चॉइस

अगर बैचरल पार्टी में आप वेस्टर्न ड्रेस चॉइस चाहती हैं तो सुरवीन चावला की ये फ्रिल मिनी ड्रेस बहुज ज्यादा परफेक्ट है। इसे आप डिजाइन भी करा सकती हैं।

Image credits: instagram

शादी के बाद पहला लुक

शादी के फंक्शन ही जरूरी नहीं होते हैं। शादी के बाद में आपके लुक भी जरूरी हैं। ऐसे में आप नई बहुरानी के लिए सीक्वेन साड़ियां सुन सकती हैं। ये आपको सबसे हटकर लुक देंगी।

Image credits: instagram