Other Lifestyle

अनारकली कुर्ते में लगेंगी और बवाल जब पहनेंगी ये 8 झुमके और बालियां

Image credits: Instagram

पर्ल इयररिंग्स

इन दिनों पर्ल ज्वेलरी का चलन बहुत ज्यादा है, ऐसे में आप अनारकली सूट पर बड़े से पर्ल इयररिंग्स पहन सकते हैं। इसमें लटकन और स्टड्स के काफी डिजाइन आपको मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest

चांद बालियां

किसी भी घेरदार अनारकली सूट पर चांद बालियां बहुत खूबसूरत लगती है। इसके साथ आपको कोई और ज्वेलरी पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि यह अपने आप में ही एक अलग लुक आपको देती है।

Image credits: Instagram

स्टड इयररिंग्स

अगर आप लटकन इयररिंग्स पहनना नहीं चाहती और सटल स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके के स्टड इयररिंग्स पहन सकते हैं और इसके साथ चोकर सेट पहनकर अपने लुक को एन्हांस करें।

Image credits: Instagram

टेंपल ज्वेलरी इयररिंग्स

अगर आप अनारकली सूट पहन कर एसथेटिक और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो हैवी ज्वेलरी में इस तरह के टेंपल इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। ये आपको बहुत ही रॉयल लुक देंगे।

Image credits: Pinterest

कुंदन इयररिंग्स

कुंदन डिजाइंस फॉरएवर होता है और किसी भी ड्रेस पर बहुत खूबसूरत लगता है। खासकर अनारकली सूट पर कुंदन के बड़े-बड़े इयररिंग्स बहुत आइकॉनिक स्टाइल लगता है।

Image credits: Instagram

झुमके

अनारकली सूट पर झुमकियां बहुत खूबसूरत लगती है। ऐसे में आप इस तरह की कनौती वाली लटकन झुमकियां अनारकली सूट पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

होम स्टाइल इयररिंग्स

अगर आप अनारकली पर सोबर और स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती है, तो इस तरीके के होम स्टाइल इयररिंग्स भी अनारकली सूट पर पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest