डोरी वाले ब्लाउज अभी भी फैशन में हैं। इसमें कई वैरायटी आने लगी हैं, खासतौर पर मल्टीपल डोरी वाले ब्लाउज इस वक्त काफी फैशन में हैं। यह दिखने में बहुत ज्यादा ग्लैमरस नजर आते हैं।
सिंगल हुक बैकलेस ब्लाउज का फैशन नया नहीं है बल्कि बहुत समय से महिलाएं इस डिजाइन के ब्लाउज बनवाती आ रही हैं। कभी साड़ी के लिए तो कभी लहंगे पर आप इस तरह के ब्लाउज पहन सकती हैं।
आप ब्लाउज में 2-4 डोरी की बजाय सिंगल डोरी और बैक में स्ट्रैप डिजाइन लगवा सकती हैं। जो कि देखने में काफी स्टाइलिश व बेस्ट रहेगा। ब्लाउज के पीछे लगी डोरी में लटकन भी खूबसूरत चुनें।
इस तरह के ट्रांसपेरेंट बैक हुक ब्लाउज डिजाइन आपको बहुत ही ग्लैम लुक देंगे। ऐसे ब्लाउज आप किसी भी अच्छे लोकल टेलर से 1000 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में स्टिच करा सकती हैं।
ब्लाउज के पीछे 2 इंची हुक भी आजकल खूब चलन में हैं। इस तरह के ब्लाउज आप पहनकर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। ब्लाउज की बैक में लगी पतली स्टेप्स से झलकती पीठ बहुत ही खूबसूरत नजर आएगी।
ऐसे ब्लाउज में आप स्टेप्स को डिजाइनर लुक देने के लिए लगवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आप साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहन सकती हैं। आप ट्रांसपेरेंट क्लॉथ पर स्टेप्स लगवा सकती हैं।
बाजार में आपको ऐसे ब्लाउज बने बनाए रेडिमेड भी मिल जाएंगे और अगर आप किसी टेलर से ऐसे ब्लाउज बनवा रही हैं, तो 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आपका यह ब्लाउज तैयार हो जाएगा।