Hindi

देसी साड़ी में ग्लैमर जोड़ देंगे 8 बैकलेस ब्लाउज, फिटिंग रहेगी तगड़ी!

Hindi

मल्‍टीपल डोरी लहंगा ब्लाउज

डोरी वाले ब्लाउज अभी भी फैशन में हैं। इसमें कई वैरायटी आने लगी हैं, खासतौर पर मल्‍टीपल डोरी वाले ब्लाउज इस वक्त काफी फैशन में हैं। यह दिखने में बहुत ज्यादा ग्‍लैमरस नजर आते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल हुक बैकलेस ब्लाउज

सिंगल हुक बैकलेस ब्लाउज का फैशन नया नहीं है बल्कि बहुत समय से महिलाएं इस डिजाइन के ब्लाउज बनवाती आ रही हैं। कभी साड़ी के लिए तो कभी लहंगे पर आप इस तरह के ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी एंड स्ट्रैप डिजाइन ब्लाउज

आप ब्लाउज में 2-4 डोरी की बजाय सिंगल डोरी और बैक में स्ट्रैप डिजाइन लगवा सकती हैं। जो कि देखने में काफी स्टाइलिश व बेस्‍ट रहेगा। ब्लाउज के पीछे लगी डोरी में लटकन भी खूबसूरत चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट बैक हुक ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ट्रांसपेरेंट बैक हुक ब्लाउज डिजाइन आपको बहुत ही ग्लैम लुक देंगे। ऐसे ब्‍लाउज आप किसी भी अच्‍छे लोकल टेलर से 1000 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लाउज के पीछे मल्टिपल स्‍ट्रेप

ब्लाउज के पीछे 2 इंची हुक भी आजकल खूब चलन में हैं। इस तरह के ब्‍लाउज आप पहनकर ग्‍लैमरस लुक पा सकती हैं। ब्लाउज की बैक में लगी पतली स्‍टेप्‍स से झलकती पीठ बहुत ही खूबसूरत नजर आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्टेप्स ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

ऐसे ब्लाउज में आप स्‍टेप्‍स को डिजाइनर लुक देने के लिए लगवा सकती हैं। ऐसे ब्‍लाउज आप साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहन सकती हैं। आप ट्रांसपेरेंट क्लॉथ पर स्‍टेप्‍स लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर ब्लाउज डिजाइन

बाजार में आपको ऐसे ब्लाउज बने बनाए रेडिमेड भी मिल जाएंगे और अगर आप किसी टेलर से ऐसे ब्‍लाउज बनवा रही हैं, तो 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आपका यह ब्‍लाउज तैयार हो जाएगा।

Image credits: instagram

7 कलमकारी साड़ियों का ऐसा होगा कमाल, देखकर हर कोई कहेगा- क्या Style है

हल्दी-संगीत से सात फेरों तक, हर दिन के लिए फिट हैं सुरवीन के 7 Outfits

भारत की शान 8 Saree Print, अगर ये नहीं खरीद सके तो पैसा बर्बाद है फैशन

व्हाइट साड़ी को रॉकिंग लुक है देना, तो फॉलो करें ये 6 Tips and Tricks